11वीं की छात्रा पर आया सरकारी अधिकारी का दिल, प्रपोज डे पर बोला- आई लव यू, मना किया तो कर डाली ऐसी हरकत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सरकारी अधिकारी ने 11वीं का छात्रा को प्रपोज किया. छात्रा ने उसका प्रपोज ठुकरा दिया तो अधिकारी उससे बदसलूकी करने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है.

वैलेंटाइन्स वीक पर एक सरकारी अधिकारी को लड़की को प्रपोज करना भारी पड़ गया. मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. यहां सीएचओ ने प्रपोज डे पर एक युवती को I Love You कह दिया. लेकिन जब लड़की ने उसके प्रपोज को ठुकरा दिया तो सीएचओ ने आपा खो दिया. उसने न केवल लड़की के साथ बदतमीजी की, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. अब इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

सीएचओ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हसनपुर थाना के अल्लीपुर खादर गांव का रहने वाला बलविंदर उर्फ मोंटी नौनेर गांव के हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी ऑफिसर है. उसे ग्यारहवीं की एक छात्रा से प्यार हो गया था. सोचा कि क्यों न प्रपोज डे पर छात्रा को प्रपोज कर दे.जब प्रपोज डे आया तो सीएचओ ने लड़की से अपने दिल की बात कह डाली. उसे आई लव यू कहा. फिर गर्लफ्रेंड बनने के लिए पूथा. लेकिन जवाब में लड़की ने रिश्ता रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद मोंटी अपना आपा खो बैठा और लड़की के साथ बीच रास्ते बदतमीजी करने लगा. लड़की के साथ मौजूद शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

CHO के बदतमीजी करने की शिकायत लड़की ने गजरौला थाने में कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया. आरोपी को कोर्ट में कर रिमांड पर भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस प्रपोजल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि आरोपी प्रपोज करने के बाद लड़की को मिठाई खिलाना चाहा था. लेकिन लड़की ने मना कर दिया. इसके बाद शख्स ने मिठाई का डिब्बा लड़की के ऊपर दे मारा और उसके साथ बदतमीजी करने लगा. अब आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *