पत्नी ने किया इतना प्रताड़ित कि पति ने कर ली आत्महत्या, ट्रेन से कटने से पहले बनाई अपनी आखिरी वीडियो

राजगढ़ में एक शख्स पत्नी से पीड़ित होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने रेल ट्रैक पर वीडियो बनाया और स्टेटस पर भी लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में स्कूल बस हेल्पर ने ट्रेन से कटने से पहले नेवज नदी पुल के रेलवे ट्रैक पर जाकर वीडियो शूट किया। सुसाइड से पहले शख्स ने कहा कि पत्नी ने धोखा दिया है। जमीन-जायदाद सब बिकवा दी। मरने जा रहा हूं। इसी बीच इंदौर कोटा ट्रेन की टक्कर से युवक ट्रॉली गार्ड में जा गिरा। गिरने के दौरान भी उसने वीडियो शूट किया और स्टेटस पर डाला। ट्रेन की टक्कर से बायां पैर टूट गया था। चोट से ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पचोर में स्कूल बस हेल्पर बालमुकुंद वर्मा निवासी बलबट पुरा कॉलोनी बाइक से नेवज नदी के पुल पर गया। बाइक खड़ी कर वीडियो बनाया। इसी दौरान इंदौर की ओर से आई इंदौर-कोटा ट्रेन से टकरा गया। ट्रेन पायलट ने हादसे की सूचना पचोर स्टेशन पर दी। स्टेशन से मिली सूचना के बाद पचोर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को इलाज के लिए पचोर अस्पताल पहुंचाया। यहां से बालमुकुंद को राजगढ़ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने ट्रेन से टकराने के बाद भी वीडियो शूट करता रहा।

बालमुकुंद ने वीडियो में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि 4 वर्ष पहले बालमुकुंद की शादी हुई थी। शादी के बाद एक अपराध में साले ने बालमुकुंद की जमानत करवाकर मदद की थी। ढाई माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद पत्नी, बालमुकुंद को छोड़कर चली गई है। टीआई अखिलेश वर्मा का कहना है कि इस मामले में पूरी पड़ताल की जा रही है।

सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में बालमुकुंद कह रहा है कि धोखा देने वालों को सजा दिला देना, कार्रवाई करना। मेरी पत्नी ने मेरे साथ धोखा किया है। उसने मेरी जमीन-जायदाद सब बिकवा दी। वह सुरेश सौंधिया लसूल्डिया माता के साथ रह रही है। वीडियो में बालमुकुंद कहता है कि अब 5 मिनट में ट्रेन आ रही है। मरने जा रहा हूं। ज्यादा समय नहीं है। वह बार-बार जय चंद्रशेखर, जय भीम के नारे लगाता है और कहता है कि धोखा देने वालों को सजा दिला देना। मेरी कानूनी कार्रवाई करें।

बाल मुकुंद ट्रेन से टकराकर नदी के पुल पर बने ट्रॉली गार्ड मैं गिर गया था। उसने मदद के लिए पुकारने के बजाए लगातार वीडियो शूट किया। अपने स्टेटस पर वीडियो डाला। पुलिस पहुंची तब बालमुकुंद नीचे गिरा हुआ था और पूरी तरह से भीग चुका था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर लगने के बाद भी जान बची तो आत्महत्या करने नदी में गिर गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *