सोशल मीडिया पर हुई थी लड़की और लड़के की मुलाकात, जब प्रेमी से मिलने पहुंची युवती तो उसके साथ हो गया गैंगरेप

बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर में अपने प्रेमी से मिलने गई एक युवती से गैंगरेप का दिल दहलाने वाला मामला सामेन आया है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है। यह घटना 19 जनवरी सुबह की है। पीड़ित युवती कैमूर जिले की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती औरंगाबाद जिले के एक युवक से हुई थी। वह उससे मिलने के लिए ट्रेन पकड़कर नवीनगर पहुंची थी।

नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि कैमूर के दुर्गावती निवासी युवती की जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से नवीनगर के युवक से हुई थी। 18 जनवरी की रात में युवती किसी ट्रेन से नवीनगर रोड स्टेशन पर उतर गई। उसने देर रात 2 बजे अपने प्रेमी को फोन किया, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचा। पीड़िता ने किसी तरह स्टेशन पर ही रात काटी।

इसके बाद सुबह 6 बजे प्रेमी वहां पहुंचा। फिर दोनों ने आपस में बातचीत की। वहां से दोनों आरपीएफ आवास के पास सुनसान जगह पर चले गए। घर से फोन आने पर युवक अपनी प्रेमिका को वहीं छोड़कर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो कुछ असामाजिक तत्व सरीखे युवक लड़की के आसपास मंडरा रहे ते। थोड़ी देर के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे।उन्होंने हथियार दिखाकर युवक और युवती को बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर ले जाकर आरोपियों ने युवक से मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया। उसने बाद में पुलिस को घनटा की जानकारी दी।

दूसरी ओर, बदमाश युवती को 4-5 किलोमीटर की दूरी पर किसी जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। वहां जब उन्हें कुछ डर महसूस हुआ तो वे युवती को लेकर करीब 5 किलोमीटर और आगे पैदल चलते रहे। आगे जाकर उन्होंने बारी-बारी से युवती के साथ रेप किया।

आरोपियों ने पीड़ित युवती को शाम में नवीनगर रोड स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया और तीनों वहां से फरार हो गए। वहीं, पुलिस भी युवती की खोजबीन कर रही थी। पुलिस को जब युवती मिली तो उससे पूछताछ की गई, लेकिन डर के कारण वह कुछ नहीं बता पाई।

किसी तरह समझाने-बुझाने पर 19 जनवरी को उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनमें से दो लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। हथियार उसी के पास था। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। घटना के बाद टीम ने बहुत कुशल तरीके से इसका खुलासा किया है। आरोपियों ने लड़की को अकेला पाकर उसका अपहण करने की योजना बनाई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *