उत्तरप्रदेश; गला दबाकर उतार दिया पत्नी को मौत के घाट, 1 साल पहले बड़ी धूमधाम से हुई थी दोनों की शादी
बस्ती में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी के बताया कि पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। दोनों की
यूपी के बस्ती में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या की वारदात सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। आरोप है कि गुरुवार की सुबह गला दबाकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। उसे हिरासत में लेकर तफ्तीश की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
ये घटना पैकोलिया थानाक्षेत्र के कपूरपुर का है। यहां रहने वाले रविशंकर की शादी करीब एक साल पहले नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की संगीता गोस्वामी के साथ हुई थी। वह अपनी सास व पति के साथ ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि दहेज के लिए भी संगीता को प्रताड़ित किया जा रहा था। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान शिवशंकर ने संगीता का गला दबाकर उसे मार डाला। सूचना पर सीओ व थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।