पति ससुराल में पत्नी के साथ कर रहा था झगड़ा, साले ने किया बीच बचाव तो गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
आरोपी अपने ससुराल में पत्नी से लड़ाई कर रहा था और उस पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगा रहा था। बीच-बचाव करने के लिए साला पहुंचा तो उसे गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय साले की मौत हो गई।
बिहार के कैमूर जिले में पति-पत्नी का झगड़ा महिला के भाई की मौत का कारण बन गया। यहां आरोपी व्यक्ति ने गोली मारकर अपने साले की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव का है। यहां एक युवक अपने ससुराल में पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। झगड़ा बढ़ता देख जब साला बीच बचाव करने पहुंचा तो अपने पास रखे कट्टे से साले को गोली मार दी। गोली लगने से साला घायल हो गया और आरोपी जीजा अपनी बाइक से भागने लगा। परीजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से भाग रहे आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा और खोखा भी बरामद हो चुका है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। मृत व्यक्ति की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में रहने वाले हरे राम तिवारी के पुत्र गोलू तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति को पत्नी के अवैध संबंध को लेकर शक था। वह पत्नी को गोली मारने की नीयत से कट्टा लेकर ससुराल पहुंचा था।
मृतक के भाई ओम तिवारी ने बताया “मेरे जीजा जी मेरे गांव में आकर मेरी बहन से झगड़ा कर रहे थे। मेरा भाई बीच बचाव करने गया तो उसको गोली मार दिए। जब तक हम लोग अस्पताल लाते तब तक उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए हैं।”
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कूड़ासन गांव में जीजा ने गोली मार कर अपने साले की हत्या कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर शक था। वह पत्नी की हत्या करने की नीयत से ससुराल पहुंचा और वहां पत्नी से झगड़ा कर रहा था। बीच बचाव करने के लिए साला गया तो उसको गोली मार दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार बरामद हो गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।