जिद पर अड़ी लड़की बोली- शादी करूंगी तो बहन के देवर से ही, नहीं तो खुद के मर जाऊंगी
पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की को किसी तरह नीचे उतार कर लाया गया। वह एक ही जिद लगाए बैठी थी कि उसे बहन के देवर के साथ शादी करनी है। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची थी।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव की एक युवती बहन के देवर से शादी करने को इच्छुक है। बहन के देवर के साथ शादी न होने से आहत होकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। युवती ने टंकी से नीचे कूदकर जान देने की धमकी दी।
तभी मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस एवं ग्रामीण युवती का ध्यान भटकाते हुए टंकी के ऊपर चढ़ गए और पकड़कर उसे नीचे उतार लाए। पुलिस ने युवती को समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। यह पूरा मांजरा जिस जिसने देखा उसे फिल्म शोले के वीरू की याद आ गई।
मूसाझाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह सगी बहन के उझानी के भदरौल के रहने वाले बहन के देवर से प्यार करती है। पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ने कहा, ‘वह बहन के देवर के साथ ही शादी करेगी, नहीं तो कूद कर मर जाऊंगी।’ पुलिस ने कहा कि लड़की की जिद थी की उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसकी शादी करने को राजी नहीं हैं।
पुलिस ने किसी तरह युवती को समझाया। साथ ही परिजनों को भी समझाकर युवती को उनके हवाले कर दिया। मूसाझाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते टंकी पर चढ़ गई थी। उसे समझाकर परिजनों को हवाले कर दिया गया है।