केरल में औरत के लंबे बालों को लेकर शुरू हुआ खूनी खेल, इस पूरे हत्याकांड की कहानी जान दंग रह जाएंगे आप

पलक्कड़ के नेनमारा में सुधाकरन और उनकी मां लक्ष्मी की हत्या के आरोपी चेंथमारा की तलाश जारी है. चेंथमारा ने अंधविश्वास के चलते 2019 में सुधाकरन की पत्नी सजीता की भी हत्या की थी.

केरल के पलक्कड़ जिले में दोहरे हत्याकांड ने पूरे राज्य को हिला दिया. पलक्कड़ के नेनमारा में सुधाकरन (56) और उनकी मां लक्ष्मी (75) की हत्या के आरोपी चेंथमारा की तलाश मंगलवार को भी जारी रही. पीड़ित परिवार अब भी सदमे में है. सुधाकरन के बच्चों ने अपने पिता और दादी की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार उनके घर पर करने की मांग की. चेंथमारा नाम के एक शख्स पर नेनमारा में लक्ष्मी की एक महिला और उसके बेटे सुधाकरन की हत्या का आरोप लगा है. बता दें कि चेंथमारा हाल ही में जमानत पर रिहा हो कर आया था. 2019 में सुधाकरन की पत्नी सजीता की हत्या के लिए चेंथामारा गिरफ्तार हुआ था.

वहीं, नेनमारा दोहरे हत्याकांड मामले (Nenmara double murder case) में आरोपी चेंथामारा के बारे में और जानकारी सामने आई है. चेंथामारा का मानना था कि उसकी पत्नी और बच्चे उससे दूर रहने का कारण मारे गए सुधाकरण और उनका परिवार है. चेंथामारा को यकीन था कि सुधाकरण की पत्नी सजीता और उसका परिवार काला जादू कर रहे थे. सजीता की हत्या के बाद पुलिस को दिए बयान में कहा गया कि एक ज्योतिषी ने चेंथामारा से कहा था कि उसके परिवारिक समस्याओं का कारण लंबे बाल वाली एक महिला है. इसी अंधविश्वास के चलते चेंथामारा ने लंबे बालों वाली सजीता की हत्या कर दी. सुधाकरण के घर के पीछे के दरवाजे से घुसकर चेंथामारा ने सजीता की हत्या की थी.

पांच साल पहले चेंथामारा ने पुलिस को बताया था कि किसी ज्योतिषी ने कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चों के दूर रहने का कारण लंबे बालों वाली महिला है. चेंथामारा को विश्वास था कि यह महिला सजीता है. सजीता के प्रति अपनी दुश्मनी को चेंथामारा ने अपने परिवार को भी बताया और जमानत पर रिहा होने के बाद सुधाकरण और उसकी मां की हत्या कर दी. सजीता की हत्या के उसी तरीके से चेंथामारा ने सुधाकरण और उसकी मां को भी उनके घर के सामने मार डाला. चेंथामारा ने अंधविश्वास के चलते अपने दो अन्य महिला पड़ोसियों पर भी शक किया और उन्हें धमकाया था.

बता दें कि नेनमारा दोहरे हत्याकांड के बाद से फरार आरोपी चेंथामारा को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. आज जंगल और चेंथामारा के घर के पास के तालाब में भी तलाशी ली जा रही है. हालांकि, पहले तमिलनाडु में केंद्रित खोजबीन के बावजूद आरोपी नहीं मिला. विभिन्न टीमों में बंटकर ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *