खेत पर काम खत्म करने के बाद घर आया शख्स और खाने लगा खाना, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पूरे गांव में मच गया हड़कंप
यूपी के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नौजवान युवक खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर घर आया और उसकी मौत हो गई आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना महावन के ग्राम पचावर में खेत पर कीटनाशक छिड़कने के बाद 27 वर्षीय युवक की तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बता दें, थाना महावन के गांव पचावर में शनिवार सुबह 10:00 बजे कन्हैया पुत्र सुरेश की मौत हो गई, इसको लेकर परिवार में कोहरा मच गया.
जानकारी के अनुसार, पिता ने बताया कि कन्हैया खेत पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के बाद घर आया और खाना खा बगैर हाथ धोएं हुए खाना खा लिया, जिसके बाद उसे नशा हो गया. थोड़ी देर में ही हालत खराब हो गई जैसे ही प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे तभी उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर दोपहर 1:00 बजे पोस्टमार्टम गृह भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक 27 वर्षीय सुरेश का इकलौता बेटा था, जब वह खेत में कीटनाशक दवा छिड़ककर घर आया तो उसने बिना हाथ धोए खाना खा लिया जिसके कारण मौत हो गई. पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और बताया कि मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा. वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रंजना सचान ने बताया कि महावन कस्बे का रहने वाला कन्हैया शनिवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद घर पहुंचते ही खाना खाने बैठ गया और बिना हाथ धोए खाना खाने लगा, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.