युवक ने नाबालिक लड़की के साथ की रेप की कोशिश तो लड़की ने दी धमकी, गांव में सबको बता दूंगी और फिर….

कानपुर जिले के महाराजपुर में एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी गई. आरोपी ने हत्या कर शव को गांव के ही खेत में फेंक दिया था. बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरोपी ने पहले तो उससे रेप की कोशिश की. जब बच्ची ने गांव में बताने की धमकी दी तो उसकी हत्या कर दी.

कानपुर जिले के एक गांव में बच्ची अपनी बकरी को ढूंढने गई तो युवक ने नशे में बच्ची को उठा लिया और रेप का प्रयास करने लगा. जब बच्ची ने कहा कि वो सबको बता देगी तो आरोपी ने नाबालिग बच्ची को मार डाला. मामला कानपुर के महाराजपुर का है, जहां एक नाबालिग बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि महाराजपुर के एक गांव में 12 साल की नाबालिग बच्ची 27 जनवरी को अपनी पांच बकरियों को लेकर बाहर गई थी. शाम को चार बकरियां वापस आ गईं, लेकिन एक वापस नहीं आई. बच्ची के परिजन बकरी को ढूंढने निकले और बच्ची खुद दूसरे रास्ते में बकरी ढूंढने चली गई. रात होने तक बकरी तो वापस आ गई, लेकिन बच्ची वापस नहीं आई. काफी ढूंढने पर जब बच्ची का पता नहीं चला तो पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.अगले दिन बच्ची का शव खेत के पास मिला. शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गांव के ही उदयभान को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी श्रवण कुमार के अनुसार, उदयभान ने पूछताछ में बताया कि वो शराब के नशे में गिल्ली डंडा खेल रहा था, तभी उसने बच्ची को जाते देखा. पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसकी बकरी खो गई है तो उदयभान उसको बकरी ढूंढने के बहाने खेत में ले गया.

आरोपी उदयभान ने शराब के नशे में बच्ची के रेप का प्रयास किया तो बच्ची ने कहा कि वो उसको पहचानती है और गांव में सबको बता देगी. आरोपी के अनुसार, यह सुनकर वो घबरा गया और उसको लगा कि अगर बच्ची ने मुंह खोल दिया तो गांव में बदनामी भी होगी और पुलिस पकड़ लेगी. इसलिए उसने बच्ची का गला दबाकर उसको मार डाला.डीसीपी के अनुसार, पुलिस को उदयभान पर शक इसलिए हुआ, क्योंकि परिजनों से ज्यादा वही पूछताछ में बोल रहा था. उसने कई झूठ भी बोले, जिसकी तस्दीक करने पर पुलिस को पता चला कि वो झूठ बोल रहा है. उसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो उदयभान टूट गया और उसने जुर्म कबूल कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *