विहार; ड्राम में गिरकर हुई बच्चे की मौत, शराब को छुपाने के लिए रखे हुए थे उस जगह

बिहार में कई सालों से पूर्ण शराबबंदी लागू है। सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के भेरियारी गांव में ड्राम में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा मेरोलाल सहनी का दो वर्षीय पुत्र सुजय था। सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के लिए लोगों के साथ बच्चा नदी की ओर गया था। शराब छिपाने के लिए जमीन में गड्ढा खोदकर ड्राम रखा गया था। जिसमें गिरने से उसकी मौत हो गयी।

सूचना मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच का जिम्मा सदर डीएसपी शिखर चौधरी को सौंपा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की सुगौली थानाध्यक्ष ने बताया है कि ड्रम में पुआल रखा था। इसमें कोई लिक्विड नहीं था। कुछ दिन पहले एएलटीएफ की छापेमारी भी इस क्षेत्र में हुई थी।

उन्होंने कहा कि एसडीपीओ को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। साथ ही शराब के विरुद्ध लापरवाही थानेदारों को महंगी पड़ने वाली है। विसर्जन समाप्त होने के बाद ही सभी थानों की समीक्षा की जाएगी। विस्तृत जांच कराई जा रही है। शराब कारोबारी को चिन्हित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *