हर समय घर के अंदर ही रहता था कपल, कपड़े का पहनावा देख पुलिस को हुआ उन पर शक, नाम सुना तो तुरंत भागे अफसर, फिर आगे……

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र के गांव कंजिया सिंहपुर में एक कपल दिनभर घर के अंदर बंद रहता था. पूरा परिवार डरा-सहमा सा रहता था. दरोगा प्रद्युम्न कुमार पुलिस बल के साथ घर पर पहुंचे. उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया. एक कपल अंदर मिला. दंपती ने जैसे ही अपना नाम-पता बताया वहां पर हड़कंप मच गया.

नेपाल के टूरिस्ट वीजा के सहारे अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश कर रिश्तेदार के घर पहुंचे बांग्लादेशी दंपती पर कानूनी शिकंजा कसा गया. एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों की धरपकड़ की. माधोटांडा थाने में दंपती और उन्हें पनाह देने वाले उनके रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरोगा प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि चार फरवरी की दोपहर 12 बजे एसएसबी नगरिया कट में तैनात सहायक कमांडेंट हरविंदर सिंह से सूचना मिली कि तीन बांग्लादेशी नागरिक अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद माधोटांडा क्षेत्र के गांव कंजिया सिंहपुर के रहने वाले सबुज राय के घर रह रहे हैं. सूचना मिलने पर दरोगा पुलिस बल के साथ एसएसबी कैंप नगरिया कट पहुंचे. वहां से एसएसबी टीम को भी साथ में लिया. इसके बाद सबुज राय के घर पर टीम पहुंची. वहां पर एक पुरुष और एक महिला चार वर्षीय बच्ची को गोद में लिए हुए बैठी थी

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बांग्लादेश के जनपद खुलना के थाना बायरंगा क्षेत्र के ग्राम ब्रिटीसोला बटियाघाट निवासी मृदुल मंडल और मिति टिकदार पत्नी मृद़ल मंडल बताया. उनके रिश्तेदार सबुत राय काफी साल पहले बांग्लादेश से भारत में आकर रहने लगे थे. उनसे मिलने की इच्छा हो रही थी, इसी के चलते वह नेपाल के टूरिस्ट वीजा बनवाने के बाद यहां आकर रहने लगे थे.

पुलिस ने बांग्लादेशी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मृदुल के पास से एक मोबाइल, पासपोर्ट, वीजा, तीन बोर्डिंग पास बरामद हुए जबकि मिति टिकदार के पास से उसका, बच्ची का पासपोर्ट, दोनों का नेपाल का टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ. भारत में रहने का दंपती के पास कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. इस मामले में आरोपी दंपति और उन्हें अपने घर तक लाने वाले सबुज राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.

पकड़े गए बांग्लादेशी दंपती ने पुलिस से हुई पूछताछ में नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की पूरी जानकारी बयां की. आरोपी दंपति ने पूछताछ में बताया कि वर्तमान में बांग्लादेश में भारत का वीजा नहीं बन रहा है, इसलिए 9 जनवरी 2025 को नेपाल का टूरिस्ट वीजा बनवा लिया था. उसी पर फ्लाइट का टिकट मिलने पर 27 जनवरी को ढाका बांग्लादेश से फ्लाइट पकड़कर काठमांडू नेपाल आए. फिर नेपाल से भारत आने का वीजा नहीं लगता है, इसलिए सभी काठमांडू नेपाल से रोड के रास्ते बाबाथान आए.

वहां से नेपाल बॉर्डर पर स्थित झूला पुल पर पहुंच गए. वहीं पर सबुज राय मिला और अपने साथ माधोटांडा क्षेत्र के गांव कंजिया सिंहपुर तक ले आया. तभी से दंपति बच्चे संग रिश्तेदार के घर रुके हुए थे. यह भी बताया कि कुछ दिनों से सबुज राय अपने परिवार के साथ बाहर गया है. दंपती ने पकड़े जाने पर गलती स्वीकारते हुए मांफी मांगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *