सऊदी से 8 महीने के बाद घर वापस आया था शख्स, परिवार कर रहा था इंतजार, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हुई मौत

शख्स 20 सालों से सऊदी अरब में काम कर रहा था। 8 महीने के बाद अपने परिवार के पास जा रहा था। घर पहुंचने से पहले ही सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

राजस्थान: सऊदी अरब से घर लौट रहे एक शख्स की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र के ढाका का बास बस स्टैंड के पास हुआ, जब एक डिजायर टैक्सी और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सीकर जिले के बेरी (भजनगढ़) निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ की मौके पर ही मौत हो गई। ओमप्रकाश पिछले 20 साल से सऊदी अरब में कारपेंटर के तौर पर काम कर रहे थे और आठ महीने बाद भारत लौट रहे थे।

हादसे में ओमप्रकाश के साथ सफर कर रहे मोहम्मद उम्मेद और टैक्सी चालक घायल हो गए। एक बाइक सवार भी हादसे में चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मंडावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल उम्मेद को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, जबकि टैक्सी चालक को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, बाइक सवार लोकेश का इलाज भी झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के कारणों के बारे में मंडावा थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया कि डिजायर कार झुंझुनूं से मंडावा की ओर जा रही थी और ओवरटेक कर रही थी, जबकि पिकअप भी ओवरटेक कर रहा था। डिजायर कार रोडवेज बस को ओवरटेक कर रही थी, जबकि पिकअप उससे आगे चल रही बाइक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जो काफी भीषण थी। टक्कर के बाद पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, डिजायर कार सड़क से नीचे उतर गई और बाइक भी चकनाचूर हो गई।

ओमप्रकाश जांगिड़ पिछले 20 साल से सऊदी अरब में काम कर रहे थे और मई 2024 में छुट्टी पर भारत आए थे। जून 2024 में वापस सऊदी अरब गए थे और अब लगभग 8 महीने बाद घर लौट रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश घर पहुंचने से लगभग 35 किमी पहले ही रास्ते में ही उनका सफर खत्म हो गया। शनिवार रात को ओमप्रकाश और मोहम्मद उम्मेद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वे टैक्सी लेकर अपने गांव सीकर लौट रहे थे। पहले उम्मेद को फतेहपुर छोड़ने की प्लानिंग थी, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

ओमप्रकाश की मौत की खबर से उनके परिवार में मातम छा गया। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जो उनका इंतजार कर रहे थे। दुर्भाग्यवश उन्हें अपने पिता की जगह उनका मृत शरीर मिला। यह हादसा उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *