दिल्ली; होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला युवक, जब खोला दरवाजा तो पास में ही खड़ी हुई थी एक महिला

पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो वह दंग रह गए। कमरे में शव के पास महिला खड़ी थी। पुलिस अब सभी एंगलों पर जांच कर रही है। होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक का शव होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। इसके बाद होटल के कर्मचारियों और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। होटल के कमरे में युवक का शव पाए जाने की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान निहाल विहार के रहने वाले अभिनव सागर के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) पर सुबह सात बजकर 12 मिनट पर एक सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, जहां होटल के कमरे के अंदर व्यक्ति को फंदे से लटका पाया गया।

पुलिस ने कहा कि कमरे का दरवाजा खोलने पर पता चला कि शव के पास वहां एक महिला भी मौजूद थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि सागर और वह महिला एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को उनके बीच किसी बात पर बहस हुई थी और हो सकता है कि इसी कारण सागर ने यह कदम उठाया हो।

पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। होटल के कमरे से फोरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम कमरे में मिली महिला से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस सभी एंगलों पर भी जांच कर रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *