नहीं जीत पाया तुम्हारा दिल, वैलेंटाइन-डे पर पत्नी से हुई लड़ाई तो पति ने कर ली आत्महत्या

पति-पत्नी के विवाद के बाद सुसाइड के मामले दिन व दिन बढ़ते चले जा रहे हैं. मुरादाबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पहले वीडियो बनाया. फिर मौत को गले लगा लिया. वीडियो में उसने पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आज जहां पूरा देश वैलेंटाइन्स डे मना रहा है. वहीं, मुरादाबाद में एक युवक ने पत्नी से लड़ाई के बाद सुसाइड कर लिया. मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया. उसमें कहा- मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हारा (पत्नी) का दिल न जीत पाया. तुम खुश रहना अब… युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल वालों को बताया है. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है. घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में अंबेडकर नगर की है. यहां रहने वाले संदीप कुमार का शव देर रात फंदे पर लटका मिला. मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जो उसके मोबाइल में मिला है.संदीप कुमार (36 साल) के परिवार में पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां किट्टू (10 साल) और अन्नी (5 साल) हैं. नीलम से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी. संदीप कुमार की ससुराल दलपतपुर के पास वीरपुर गांव की है. संदीप एक स्कूल की वैन चलाता था और समोसे का ठेला भी लगाता था.

मृतक संदीप के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी नीलम जतिन नाम के लड़के से बातें करती थी. उसने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग भी देख ली थी. इसी बात को लेकर दंपति में झगड़ा होता था. परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. वहां से लौटने के बाद ही गुरुवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *