एक मर्द और 6 औरतें, दिनभर जगह-जगह मांगती थीं भीख, फिर रात होते ही करती थीं ऐसा कांड, जानकर हर कोई रह गया हैरान

दिल्ली में महिलाओं के एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ. इस गिरोह में 6 औरतें शामिल थीं. ये सभी दिनभर दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगा करती थी और फिर रात होते ही नए कांड को अंजाम देने में जुट जाता करती थी. इनके कारनामें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

दिल्ली की सड़कों पर दिन में भीख मांगने और रात में दुकानों में चोरी करने वाले महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस गैंग में 6 औरतें शामिल थी, जो हर सुबह भीख मांगने के लिए दिल्ली की सड़कों पर निकलती थीं और रात होते ही दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करती थी. वारदातों को अंजाम देने के बाद ये महिलाएं राजस्थान में अपने गांव लौट जाती थीं और लूट का पैसा खत्म होने पर फिर से दिल्ली आकर चोरी करती थीं.

हाल ही में द्वारका के अलग-अलग इलाकों से गिरोह की दो महिलाओं सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 62 साल की इंदिरा , 65 वर्षीय तारा और ई-रिक्शा चालक जोरावर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, जोरावर आरोपी महिलाओं में से एक का बेटा है.

पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को एक दुकान में चोरी की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह को उनके कर्मचारी संजय ने दुकान में चोरी की सूचना दी थी. दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने शटर टूटा हुआ, काउंटर की दराज खुली और सामान बिखरा हुआ पाया. दराज में रखे 10 लाख रुपये गायब थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) सुधांशु वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसएचओ (सदर बाजार) सहदेव सिंह तोमर के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर आकाश दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम ने इलाके में लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में 6 महिलाएं एक ई-रिक्शा में सवार होकर घटनास्थल से जाती हुई दिखाई दीं

छानबीन के दौरान पुलिस को घटना में शामिल ई-रिक्शा उत्तम नगर के एक चार्जिंग स्टेशन से बरामद हुआ. स्टेशन मालिक ने पुष्टि की कि चोरी वाले दिन जोरावर सुबह 3:30 बजे ई-रिक्शा ले गया था और सुबह 7:30 बजे वापस चार्जिंग पर लगा गया था

पुलिस ने फिर जोरावर का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और उसे उत्तम नगर के शिव विहार के नाला रोड से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि चोरी के बाद उसने महिलाओं के साथ लूट की रकम बांटी थी. पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य तीन-तीन के ग्रुप में काम करते थे. 3 महिलाएं दुकान के शटर को कपड़े से ढंक लेती थीं और बाकी 3 दुकान में घुस जाती थीं. पैसे खत्म होने के बाद गिरोह के सदस्य ट्रेन से दिल्ली लौट आते थे और दिन में भीख मांगना शुरू कर देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.4 लाख रुपये, वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा और छेनी जैसा औजार बरामद किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *