सड़क किनारे खड़े डंपर में घुसी स्कूल वैन, कट गई छात्रा की गर्दन, छह बच्चे हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

यूपी के बांदा में स्कूली बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही वैन मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक की बगल वाली सीट पर बैठी दस साल की अक्स की गर्दन कटकर खाल से लटक गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वैन में सवार छह अन्य बच्चे भी घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत नाजुक है। पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों के अनुसार चालक बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पैलानी डेरा स्थित जीडी पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद पड़ेरी गांव निवासी चालक मंत्री यादव वैन से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सिंधनकलां मोड़ के पास वैन सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के राहगीर और अन्य लोग दौड़कर स्कूल वैन के पास पहुंचे। वहां का नजारा देख भौंचक रह गए। चालक के बगल में बैठी अक्स की गर्दन कटकर लटक रही थी। उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट लगी थी।

कक्षा तीन में पढ़ने वाली अक्स पिपरोदन के रहने वाले अजीज खान की बेटी थी। लोगों ने वैन में फंसे छह बच्चों को निकालकर पुलिस को सूचना दी। क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसडीएम शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार विकास यादव भी पहुंचे और घायल बच्चों को सीएचसी ले गए। यहां से तीन बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायल बच्चों के मुताबिक चालक वैन काफी तेजी से दौड़ा रहा था। चर्चा यह भी रही कि चालक शराब का लती है। हादसे के वक्त वह पीये था या नहीं, उसके भाग जाने के कारण पता नहीं चल सका है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *