पहले सारे कपड़े उतारकर जमकर पीटा फिर लगा दी आग, युवक के पत्नी और भाभी के साथ थे अवैध संबंध

मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में 22 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले अधनंगा किया फिर कमर से नीचे घातक वार किए। आरोपियों ने पीड़ित को मरा मानकर धान का पुआल डाल कर आग लगा दी। इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का आरोपियों की पत्नी और भाभी से अवैध संबंध थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सतना जिला के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों की रंजिश में एक युवक की नृशंस हत्या कर उसकी लाश को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना प्रभारी रामपुर बघेलान ने बताया कि ग्राम बैजनाथ, थाना चोरहटा, जिला रीवा का रहने वाले छोटेलाल केवट ने 17 फरवरी को थाना रामपुर बाघेलान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे प्यारेलाल केवट (उम्र 22 वर्ष) की लाश ग्राम बेला के बनिया बगीचा के पास पड़ी मिली है। लाश के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे।यही नहीं पुआल डालकर लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया था। मृतक की टी-शर्ट अधजली थी। पैंट भी घुटनों तक उतरी थी। लाश की हालत देखकर साफ था कि हत्या क्रूरता से की गई है।पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक प्यारेलाल केवट के आरोपियों में से एक की भाभी और दूसरे की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी कारण दोनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और प्यारेलाल बहाने से बेला के बनिया बगीचा में बुलाया।

आरोपियों ने पहले पीड़ित को शराब पिलाई, फिर लोहे की रॉड से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पहचान मिटाने के मकसद से लाश को पुआल डालकर आग के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज कुमार साकेत (उम्र 26 वर्ष) और शम्भू साकेत (उम्र 45 वर्ष) हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *