बेटे को मां का प्यार देने के लिए जवान बीवी को घर लेकर आ गया शख्स, लेकिन वहां हो गया कुछ और

महिला को अपने से 30 साल बड़े शख्स से प्यार हो गया. वो उसके साथ घर में रहने चली गई. दोनों शादी की तैयारी में जुट गए. लेकिन इस बीच सौतेले बेटे को देखकर उस महिला की वासना उमड़ गई. अब आगे क्या करे, वो जानना चाहती है.

कई बार लोग बिना सोचे समझे अपनी जिंदगी में ऐसे-ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ता है. अपने रिश्ते को कैसे संभालें, वो समझ ही नहीं पाते हैं. हाल ही में अजीब कशमकश में फंसी एक महिला की कहानी वायरल हो रही है. ये महिला अपनी परेशानियों को लेकर रिलेशनशिप कोच वनिता रावत (Vanitaa Rawat) के पास गई, जिन्होंने इस महिला की कहानी को लोगों के सामने रखा है. महिला का कहना है कि वो अभी 31 साल की है, जबकि उसके होने वाला पति 61 साल का है. हम दोनों कुछ सालों से साथ हैं और जल्द शादी करने की तैयारी में हैं. मेरे होने वाले पति की पहली बीवी एक दशक पहले गुजर गई थी, जिससे एक बेटा है, जो मेरी उम्र का है. उसे हमारे रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है.

लेकिन महिला का कहना है कि जब भी मैं अपने सौतेले बेटे को देखती है, तो उसके प्रति ममता की जगह वासना उमड़ने लगती है. महिला ने इशारों-इशारों में बताया कि मेरी परेशानी यह है कि सौतेले बेटे को देखकर मेरा झुकाव उसकी तरफ होने लगा है. मैं उसे पसंद करने लगी हूं. वह तेज दिमाग वाला होने के साथ-साथ बेहद विनम्र और हैंडसम है. वह मुझे हमेशा हंसाता है और उसकी मौजूदगी से मुझे खुशी मिलती है. मैं और मेरा पार्टनर शादी की तैयारी में जुटे हैं. वो बहुत अच्छा इंसान होने के साथ-साथ अमीर है. साथ ही मेरा बहुत ध्यान रखता है. इतना ही नहीं, वो अपनी उम्र से काफी छोटा दिखता है. लेकिन जैसे ही मैं उसके बेटे को देखती हूं, ऐसा लगता है मानो हम-दूसरे से फ्लर्ट कर रहे हों. उसके इशारों को देखने के बाद लगता है कि वो भी मुझमें इच्छुक है.

https://www.instagram.com/share/reel/BAFKVc9_mI

महिला ने आगे कहा कि एक बार जब उसके पिता देश से बाहर थे, तब वो मुझे डिनर डेट पर ले जाना चाहता था. मुझे कई बार ऐसा लगता है कि वो सिर्फ अच्छा होने का दिखावा कर रहा है और मुझे फंसाना चाहता है. क्या होगा अगर वह वास्तव में नहीं चाहता कि उसके पिता मुझसे शादी करें? लेकिन मुझे अपने सौतेले बेटे के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. कोई मेरी मदद कर सकता है? मेरी जगह पर आप होते तो क्या करोगे? वनिता रावत द्वारा शेयर किए गए महिला की आपबीती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर महिला को अलग-अलग सलाह दे रहे हैं. हालांकि, बाद में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया गया. अब तक इस वीडियो को 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *