बहन को भारी पड़ गया भाई को मना करना, चाकू से कर दिए तवातोड़ हमले

कोट्टायम में 27 साल के लिजो सेवियर ने नशे में अपनी बहन पर हमला किया, जिससे उसे गहरा जख्म हुआ. बहन ने पहले भी लिजो को जेल से छुड़वाया था. पुलिस ने लिजो को गिरफ्तार कर लिया है.

कहते हैं, भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है. राखी पर बहन भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती है, और भाई हर मुश्किल में बहन की ढाल बन जाता है, लेकिन कोट्टायम की इस घटना ने इस रिश्ते की पवित्रता को तार-तार कर दिया. 27 साल का लिजो सेवियर नशे में ऐसा अंधा हुआ कि अपनी ही बहन पर वहशी बन बैठा. बहन, जो विदेश में नर्स थी, बड़ी मेहनत से कमाकर आई थी, बस दस दिनों की छुट्टी पर घर में चैन की सांस लेने, लेकिन उसे क्या पता था कि अपने ही घर में भाई उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा…

मंगलवार की रात, जब लिजो शराब के नशे में धुत होकर लौटा, तो उसके साथ थी एक महिला. उसने अपनी बहन से फरमाइश कर डाली – “इसे घर में रहने दो!” बहन ने साफ मना कर दिया. अब नशे में धुत भाई को ये कैसे बर्दाश्त होता? बात बढ़ी, बहस हुई, और फिर जो हुआ, वह रूह कंपा देने वाला था. गुस्से में पागल लिजो ने धारदार हथियार उठाया और अपनी ही बहन के माथे से कान तक छह इंच लंबा गहरा जख्म दे दिया.

बता दें कि ये वही बहन थी जिसने इसे जेल से छुड़वाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी थी. लिजो पहले भी एमडीएमए ड्रग्स के केस में जेल जा चुका था, पॉक्सो एक्ट में भी नाम था, और पुलिस के रिकॉर्ड में वह पहले से ही “विशेष मेहमान” था, लेकिन बहन ने हर बार अपने भाई को बचाने की कोशिश की और बदले में उसे क्या मिला? एक खौफनाक घाव, जो शायद ताउम्र उसके दिल और चेहरे दोनों पर रहेगा.

पुलिस ने लिजो को धर दबोचा. एसएचओ एमजे अरुण और उनकी टीम ने इस बेरहम भाई को गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ एमजे अरुण के नेतृत्व में एसआई गिरीश कुमार, शिबु, सिविल पुलिस अधिकारी एस अरुण, स्मितेश और शफीक की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *