महाकुंभ से वापस आने के बाद जब पति पत्नी के कमरे में पहुंचा तो अंदर का नजारा देखा हो गया बेहोश

चरखी दादरी शहर की एक महिला पूजा परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके घर लौटी थी. परिवार के लोग अभी गाड़ी से सामान उतार रहे थे, इसी बीच वह छत पर बने कमरे में गई. पीछे-पीछे पति पहुंचा. जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, सामने का नजारा देखकर बेहोश सा हो गया. आइये जानते हैं कि असल में हुआ क्या?

चरखी दादरी शहर निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके घर लौटी थी. परिवार के लोग गाड़ी से सामान उतार रहे थे, इसी दौरान वह छत पर बने कमरे में गई. पीछे-पीछे पति पहुंचा तो महिला बेहोश मिली. हालात बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान एमसी कॉलोनी निवासी पूजा के रूप में हुई. परिजनों चरखी दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे. परिजनों ने बताया कि पूजा अपने पति अशोक, ससुर हरिराम, देवर विकास, देवरानी और बहन के साथ 7 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए गई थी. एक हफ्ते बाद शुक्रवार को सभी कुंभ में स्नान करके घर लौटे थे. परिवार के सदस्य गाड़ी से सामान उतार रहे थे. इसी बीच पूजा छत पर बने कमरे में गई

पति जब उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि पूजा को उल्टियां हो रही हैं. उसने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. जांच अधिकारी बबीता ने बताया कि मृतका पूजा बवाना के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थी. उसके पिता सतबीर के बयान दर्ज किए गए हैं. सतबीर ने अपने बयान में कहा कि उसने भूलवश जहरीले पदार्थ खा लिया है. ऐसे में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *