पागलपन इसी को कहा जाता है; शादी तोड़ने के बाद कर दिया बड़ा कांड, इंस्टाग्राम पर कर डाली ऐसी हरकत

अहमदाबाद में एक युवती ने मंगेतर के गुस्सैल स्वभाव के चलते सगाई तोड़ दी. नाराज युवक ने बदला लेने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से निजी तस्वीरें वायरल कर दीं.

अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती की सगाई जुहापुरा के अंबर टावर निवासी अनश देसाई से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन समय के साथ युवक का गुस्सैल स्वभाव सामने आने लगा. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे, जिससे युवती परेशान हो गई. उसने अपने माता-पिता को स्थिति बताई और आखिरकार सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया.

सगाई टूटने के बाद अनश देसाई ने युवती को धमकाना शुरू कर दिया. जनवरी में वह मणिनगर स्थित निजी अस्पताल, जहां युवती नर्स के तौर पर काम करती थी, वहां पहुंच गया. उसने युवती से बहस की और धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो किसी और से भी नहीं करने देगा. डरी-सहमी युवती ने अपने पिता को बुलाया, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया.

युवक का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. फरवरी में उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और दोनों के निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. जब युवती के माता-पिता को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने युवक के परिवार से शिकायत की. लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

6 फरवरी को युवक ने दोबारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से युवती की तस्वीरें शेयर कर दीं. यह देख युवती पूरी तरह टूट गई और आखिरकार उसने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद वटवा पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *