भांजे को बड़े प्यार से अपने साथ कमरे में ले गई थी मामी, फिर आगे जो हुआ उसे जान दंग रह गए परिजन

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में दिनारा थाना के धरकंधा गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया. भांजा घर पर खेल रहा था. मामी ने उसे प्यार से इशरा किया और फिर अपने कमरे में ले गई. फिर जो हुआ, पुलिस भी कांप गई. आइये जानते हैं पूरा मामला….

रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में दिनारा थाना के धरकंधा में 3 वर्षीय बच्चे की हत्या उसकी मामी ने कर दी. आरोपी मामी नेहा देवी और मृतक बच्चे की चचेरी नानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पारिवारिक रंजिश में मामी नेहा देवी ने अपने भांजे की हत्या कर दी. मृत बच्चे की पहचान पड़रिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के बेटे सत्यम कुमार के रूप में हुई.

इस वारदात में मृतक बच्चे की चचेरी नानी गुलाबों देवी भी शामिल थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला नेहा देवी से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस वारदात के एक सप्ताह पहले भी खुशबू कुमारी के चार माह के छोटे बच्चे को भी पटक के मार दिया गया था. फिर बता दिया था कि ठंड लगने से छोटे बच्चे की मौत हो गई है. नेहा देवी ने पारिवारिक रंजिश में एक सप्ताह में खुशबू देवी के दो बच्चों को घर में ही मार दिया. सुरेंद्र सिंह ने अपने तीन वर्षीय बच्चे की मौत पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई तेहे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

पहले छोटे बच्चे के मौत की प्राथमिक की भी दर्ज नहीं हुई थी, उस समय बताया गया की ठंड लगने से खुशबू के छोटे बच्चों की मौत हुई है. नेहा देवी के इरादे और खतरनाक हो गए. उसने ननद के दूसरे बच्चे की भी हत्या की योजना बनाई. नेहा देवी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चों की हत्या का आरोप स्वीकार कर दिया. बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पारिवारिक रंजिश में मामी ने अपने दो भांजो को मौत के घाट उतार दिया है. बच्चे का मामा फरार है.

बच्चे के नाना ने बताया, ‘सत्यम मेरे घर ही रह रहा था. उसकी मां खुशबू कुमारी यानी मेरी बेटी का हाल ही में नसबंदी हुई थी. करीब 20 हजार रुपये का खर्च आया था, जो कि मैंने दिया था. इस बात से भी बहू नाराज चल रही थी. घटना वाले दिन घर में बच्चे को दूध पिलाने को लेकर भी मुझसे बहू का विवाद हुआ था. बेटी थी झगड़े में शामिल थी. ननद से खुन्नस खाकर बहू ने अपने भांजे की हत्या कर दी. गुस्से में उसने अपनी चचेरी सास के साथ मिलकर सत्यम की हत्या कर दी.’

आरोपी महिला ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर बच्चे को खिलाया. इससे मासूम की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *