बलि दी तो ठीक हो जाएगी मां, तांत्रिक की बातों में आकर चेले ने 10 साल के बच्चे की कर दी हत्या

यूपी के रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कुछ दिन पहले 10 साल की बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि रिश्तेदार ही निकाला। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तंत्रमंत्र और झाड़फूंक के चक्कर में पड़कर गड़ा हुआ धन पाने के लालच में बच्चे को मौत के घाट उतारा गया था।

ये घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र का है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ऑफिस के किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिह्ना ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा गांव के रहने वाले राकेश गौतम के इकलौते 10 वर्षीय बेटे सुधीर कुमार की बीती 18 फरवरी की रात हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को झील में फेंक दिया गया था।

छानबीन करने के बाद पुलिस मोहम्मदाबाद के रहने वाले सुधीर के रिश्तेदार दिलबाग गौतम तक पहुंची। सख्ती से पूछताछ पर उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि उमरन के रहने वाले उसके गुरू बाबा गुड्डु ने उसकी मां का कुछ दिन पहले झांड-फूंक किया था। इसके बाद उसकी मां की तबीयत सही हो गई थी।

इसके बाद उसने बताया कि अगर वह किसी इकलौते बेटे की बलि दे तो उसकी मां की तबीयत ठीक हो जाएगी और उसे गड़ा धन भी मिल जाएगा। इस लालच में फंसकर उसने अपने रिश्तेदार के इकलौते बेटे सुधीर को दस रुपए देकर बहाने से अपने साथ बुला दिया। इसके बाद झील के पास लेकर जाकर एक लोहे की समसी से उसके शरीर पर कई बार हमला करके उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि किशोर की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *