आखिरकार पुलिस की गिरफत में आ गया पुणे रेप केस का एक लाख का इनामी, पुलिस की 13 टीम में कर रही थी उसकी तलाश

रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 13 टीमें तैनात की गई थीं. पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था.

पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस के अंदर युवती (26) से बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने पुणे की शिरूर तहसील से आधी रात के आसपास हिरासत में लिया.

हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय गाडे (37) ने मंगलवार सुबह एसटी बस के अंदर कथित तौर पर युवती के साथ बलात्कार किया. गाडे, पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में नामित है. वह एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 13 टीमें तैनात की गईं. पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था.

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर स्थित बस अड्डे का औचक दौरा किया और कहा कि उन्हें वहां कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि पुणे ग्रामीण पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर गुनात गांव में गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां उसके छिपे होने का संदेह था. उन्होंने बताया कि दोपहर के समय पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुनात गांव पहुंचे था, जहां ड्रोन का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया.

अधिकारी ने कहा कि कि गांव में तलाशी अभियान के लिए खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया है.उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस गाडे की गिरफ्तारी में मदद के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की पहले ही घोषणा कर चुकी है.अधिकारी ने कहा कि पुणे शहर में पुलिस ने गाडे के मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों सहित कई लोगों से पूछताछ की.

छत्रपति संभाजीनगर स्थित बस अड्डे के औचक दौरे के बारे में इस जिले के संरक्षक मंत्री शिरसाट ने कहा कि पुणे की घटना सामने आने के बाद उन्होंने यहां दौरा किया.उन्होंने कहा, मेरे शहर की स्थिति की जांच करना मेरा कर्तव्य है. मैंने पाया कि यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं था और उनके पास बैठने के लिए भी जगह नहीं है. यह एक चौकी है तो यहां कम से कम दो पुलिसकर्मियों की तैनाती तो की ही जानी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *