बिहार; युवक पर चोरी का आरोप लगा पीट-पीटकर कर दी उसकी हत्या, दूसरा बुरी तरह गंभीर

बिहार के नवादा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार देर रात को हुई। मॉब लिंचिंग के शिकार दोनों युवक भगवानपुर गांव के रहने वाले थे। कथित रूप से उनके पास से चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरात भी मिले। मृतक के मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पहचान बिनोद प्रसाद के बेटे मृत्युंजय कुमार (25) के रूप में की गई है। घायल युवक प्रवेश कुमार (23) बताया जा रहा है। इनके पास से सोने का एक पूरा सेट, बजरंगबली के लॉकेट तथा चांदी की 10 जोड़ी पायल, बिछिया एवं अन्य जेवरात के अलावा दो स्मार्टफोन बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा दोनों के परिजन को घटना की सूचना दी गई है। दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। मुफस्सिल एसएचओ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम नवादा सदर अस्पताल में कैंप कर रही थी। परिजन की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। भीड़ ने दोनों युवकों की बहुत बुरी तरीके से पिटाई की। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां मृत्युंजय की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *