दूल्हे को मंडप में ही बना लिया बंधक, घटिया क्वालिटी के कपड़े देने पर नाराज हो गई दुल्हन, शादी से किया इनकार

मुजफ्फरपुर में दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे को मंडप में ही बंधक बना लिया. दूल्हे की ओर से घटिया क्वालिटी के कपड़े चढ़ाने पर दुल्हन नाराज हो गई थी. उसने शादी से इनकार कर दिया था. बाद में पुलिस ने आकर दोनों पक्षों में समझौता कराया. इसके बाद बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक दुल्हन और उसके घर वालों ने शादी से मना करते हुए मंडप में ही दूल्हे को बंधक बना लिया. फेरों से ठीक पहले दूल्हे की ओर से लाए गए कपड़े दुल्हन को पसंद ना आने पर यह विवाद हुआ. बवाल बढ़ते देखकर बाराती तो भाग गए, लेकिन दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे और उसके परिवार के करीब दर्जन भर लोगों को घेर कर मंडप में बैठा दिया. सूचना मिलने पर थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाया गया.

इसके बाद दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता को शादी समारोह के आयोजन में हुए खर्च के रूप में 40 हजार रुपये दिए और बिना शादी किए ही बारात लेकर वापस लौट गए. मामला मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी थाना क्षेत्र के बंदी गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले मोहन राम की बेटी आशा कुमारी की सोमवार को शादी थी. इसके लिए वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र में एतवारपुर पकड़ी गांव से बारात आई थी. बड़े धूमधाम से जयमाल हुआ. बारातियों को नाश्ता और भोजन कराया गया.

इसके बाद मंडप में फेरों की तैयारी होने लगी. इसके लिए दूल्हा विकास कुमार आकर बैठा. इतने में उसके परिजनों ने दुल्हन के लिए लहंगा और अन्य कपड़े दिए. इन कपड़ों को देखकर दुल्हन भड़क गई. उसने कहा कि 8 महीने से शादी तय है. सबकुछ पहले ही तय हो गया था, इसके बावजूद दूल्हे की ओर से घटिया क्वालिटी के पकड़े दिए गए हैं. दुल्हन ने यह कहते हुए शादी से मना कर दिया. दूल्हे के घर वालों ने समझाने की कोशिश तो की, लेकिन मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया. देखते ही देखते दुल्हन के घर वालों ने पूरी बारात को घेरकर बैठा लेने की बात की तो बारातियों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में बाराती वहां से भागने में सफल भी हो गए.

चूंकि दूल्हा और उसके घर वाले मंडप में बैठे थे, इसलिए दुल्हन के घर वालों ने उन्हें वहीं पर बंधक बना लिया. इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची भी और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. इसके बाद दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे पर शादी समारोह के आयोजन में हुए खर्चे की डिमांड रख दी. बड़ी मुश्किल से मामला 40 हजार रुपये में फाइनल हुआ. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी यह रकम लेकर बारात वापस लौटा दी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *