बेटी के लिए मुस्लिम पिता ने ढूंढा बूढ़ा दूल्हा, लेकिन लड़की को था हिंदू लड़का पसंद, मंदिर में कर ली शादी

लखीमपुर खीरी की गुलबसा ने अपने प्यार की खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से बरेली के एक मंदिर में शादी कर ली. गुलबसा का हिन्दू नाम पूजा रखा गया है. गुलबसा और उनका प्रेमी सुमित गिरी दिल्ली के एक फैक्ट्री में साथ-साथ काम करते थे. जहां काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया और मजहब की दीवार को तोड़कर शादी करने के लिए घर छोड़ दिया.

अम्मी-अब्बू ने बुजुर्ग से मेरा रिश्ता तय कर दिया था. मैं किसी अधेड़ उम्र के इंसान के साथ जिंदगी नहीं बिताना चाहती थी. मैं बस आजादी चाहती थी… ये कहना है गुलबसा से पूजा बनी मुस्लिम लड़की का. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलबसा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया फिर अपने दोस्त सुमित संग शादी भी कर ली. वो भी हिंदू रीति रिवाज से. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है.

गुलबसा का पहले शुद्धीकरण करवाया गया. फिर बरेली के एक मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सुमित गिरी संग सात फेरे लिए. सुमित ने गुलबसा उर्फ पूजा की मांग में सिंदूर भरा. फिर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध गए.

गुलबसा ने बताया कि परिवार के लोग उनकी शादी किसी अधेड़ उम्र के शख्स से करना चाहते थे. यहां तक कि दूल्हा ढूंढ भी लिया था. लेकिन ये बाद गुलबसा को रास न आई. उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन घर वाले नहीं माने. इससे वो टेंशन में रहने लगी. गुलबसा दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करती थीं. वहीं फैक्ट्री में ही पीलीभीत जिले के बीसलपुर इलाके के रहने वाले सुमित भी नौकरी करता थे. दोनों में दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती प्यार में भी बदल गई. गुलबसा अक्सर सुमित को कहती थीं कि वो खुले आसमान में उड़ना चाहती हैं. लेकिन उनके समाज में लड़कियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं है.

सुमित ने फिर गुलबसा से पूछा कि क्या वो उनसे शादी करेगी? गुलबसा मान गईं. उन्होंने सुमित के बारे में घर में भी बताया. लेकिन हिंदू युवक का नाम सुनते ही गुलबसा के घर वाले नाराज हो गए. उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. लेकिन गुलबसा तो सुमित को ही अपना पति मान चुकी थीं. फिर क्या था. दोनों ने आपस में बात की और घर छोड़ गुलबसा फिर सुमित के पास चली गईं. दोनों ने फिर बरेली के मंदिर में शादी कर ली. गुलबसा और सुमित दोनों ही इस शादी से बेहद खुश हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *