गाजियाबाद; मकान मालिक को सोते हुए दी बेहोशी की दवा, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट
गाजियाबाद के एक गांव में एक घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने मकान मालिक को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका कथित तौर पर प्राइवेट पार्ट काट दिया. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. उनकी संख्या 3 से 4 बताई जा रही है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 3 से 4 लोगों ने रात में एक घर में घुसकर मकान मालिक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. हमले से पहले आरोपियों ने मकान मालिक को नशीला पदार्थ सुंघा दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हमले में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज एक लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के बेटे ने पुलिस से घटना की शिकायत की है
शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाशे, लेकिन पुलिस को वहां कैमरे नहीं मिले. इधर, पुलिस को अभी तक घायल व्यक्ति से कोई ब्यान नहीं मिला है. सभी आरोपी घर में घुसे थे, लेकिन उनके द्वारा घर में कोई चोरी नहीं की गई. वह सभी आए और मकान मालिक के प्राइवेट पार्ट को काटकर चले गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना गाजियाबाद के वेब सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के शाहपुर बम्हेटा गांव की है. पीड़ित की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, 28 फरवरी की देर रात संजय गहरी नींद में सोया हुआ था. इसी बीच तीन से चार अज्ञात लोग उसके मकान में घुस आए. वह सभी संजय के कमरे में पहुंचे. उन्होंने संजय को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसी बीच आरोपियों ने धारदार हथियार से संजय का प्राइवेट पार्ट काट दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित संजय का इलाज मेरठ के एक अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले मेंवेब सिटी के सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडेय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित संजय यादव के बेटे प्रिंस ने केस दर्ज कराया है.शिकायत में कहा गया है कि 28 फरवरी की आधी रात के करीब जब संजय अपने कमरे में सो रहे थे, तभी तीन से चार लोग घर में घुस आए. उन्होंने संजय कोनशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया और उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगाई गई हैं.