मैं उसके बिना नहीं रह सकता, गर्लफ्रेंड की हुई मौत तो प्रेमी ने उठा लिया खौफनाक कदम

यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक गर्लफ्रेंड की मौत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वह रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। जानकारी होने पर घरवाले मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने बताया कि युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें उसने अपने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। हालांकि घरवालों को उसके लव अफेयर के बारे में नहीं पता था।

ये घटना सकरौली थाना क्षेत्र के नगल विस्सी गांव का है। जहां सतेंद्र उर्फ भोला महाराष्ट्र के नासिक जिले में रहकर काम करता था। सोमवार को वह नासिक से लौटा लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पुन्हैरा के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। एसएचओ डॉ. सुधीर राघव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक का मोबाइल चेक किया. जिसमें एक सुसाइड नौट मिला। इसमें युवक ने प्रेम प्रसंग से आत्महत्या की बात लिखी थी। पुलिस ने इसकी सूचना घरवालों को दी। जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

पुलिस ने मामले की जब जांच शुरू की तो मोबाइल से मिले सुसाइड नोट के बाद पूरा मामला साफ हो गया। पुलिस ने दावा कि जेब में मिले सुसाइड नोट से स्पष्ट हुआ है युवक किसी लड़की से प्यार करता था। आगरा में फरवरी महीने में लड़की की हादसे में मौत हो गई थी। जिससे वह काफी परेशान रहता था और इसी बात को लेकर युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है सुसाइड नोट में युवक ने मौत को लेकर वह खुद जिम्मेदार है। उसने लिखा, “मैं उसके बिना जी नहीं सकता हूं। मौत के बाद किसी को भी झूठा न फंसाया जाए।”

इस मामले में। एसएचओ जलेसर डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि सुसाइड नोट से तो अभी तक यही स्थिति साफ हुई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीओ नीतीश गर्ग का कहना है कि युवक के मोबाइल फोन में सुसाइड नोट मिला है। उसमें आगरा की लड़की के बारे में जिक्र है। फिर भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *