13 साल के नाबालिग ने 6 साल की बहन को उतार दिया मौत के घाट, फिल्म को देखकर लिया था आईडिया
मुंबई से सटे नालासोपारा क्षेत्र में एक 13 साल के नाबालिग ने अपने 6 साल की कजिन बहन की कि हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने मुंबई के सीरियल किलर पर आधारित एक फिल्म भी देखी थी।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के करीब नालासोपारा इलाके में खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां 13 साल के नाबालिग ने अपने 6 साल की कजिन बहन की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को ऐसा महसूस हुआ कि परिवार के लोग उससे कम प्यार करते हैं। नाबालिग पहले अपने कजिन को एक सुनसान जगह पर ले गया और गला घोट कर उसकी हत्या करने के बाद पत्थर से उस पर वार किया।
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंबई से सटे नालासोपारा के पेल्हार पुलिस स्टेशन के हद की है। यहां एक 13 वर्षीय नाबालिग ने अपने 6 वर्षीय कजिन बहन की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे लगता था कि परिवार के लोग उससे कम प्यार करते हैं। नाबालिग आरोपी को लगता था कि पड़ोस के लोग भी उससे प्यार नहीं करते और उसे हमेशा अनदेखा कर दिया जाता है।
नाबालिक बच्चे ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने एक फिल्म देखी थी जो मुंबई में 1960 के दशक में मुंबई में हो रही सीरियल किलर पर आधारित थी फिल्म का नाम रमन राघव था। हत्या से पहले लड़के ने मुंबई के सीरियल किलर पर आधारित रमन राघव नाम की फिल्म देखी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंबई अहमदाबाद हाईवे के पास हुई जहां नाबालिग पहले अपने कजिन को एक सुनसान जगह पर ले गया और गला घोट कर उसकी हत्या करने के बाद पत्थर से उस पर वार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को लड़की के पिता उसे लेकर स्कूल से घर आए थे उसके बाद बच्चे शाम को एक साथ खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक बच्ची के लापता होने के बाद खोज शुरू हुई जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर पहाड़ों की तरफ जा रहा था। उससे पूछा गया कि लड़की कहां है? लड़के ने बताया कि उस लड़की की दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी जिसके बाद परेशान परिवार घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने लड़के से पूछताछ शुरू की और लगातार उसके बदलते बयानों के आधार पर आखिरकार यह पता कर लिया कि इस बच्चे ने अपने कजिन की हत्या की है। पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि बच्चा फिलहाल अपने परिवार के पास है और आज उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।