2 बीघा ज़मीन बेटी के नाम करना पर गया भारी, गुस्सा होकर दोनों भाइयों ने माँ-बेटी को जिंदा आग लगाकर उतरा मौत के घाट..

यूपी के बस्ती में रहने वाली विधवा महिला और उसकी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला. यह करतूत और किसी की नहीं, बल्कि महिला के दोनों बेटों की है. उन्होंने ताऊ के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. फिर मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो भाइयों ने ताया के साथ मिलकर दो बीघा जमीन की खातिर अपनी ही मां और बहन को जिंदा जला डाला. घटना बुधवार की है. मां-बेटी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. डबल मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों भाई फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.

घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव की है. यहां रहने वीला गोदावरी नाम की महिला के पति अवधेश की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. गोदावरी अपनी बेटी सौम्या के साथ गांव में रह रही थी. अवधेश ने मरने से पहले सेठा गांव की जमीन गोदावरी और सौम्या के नाम कर दी थी. इसी बात को लेकर गेदावरी का जेठ कौशल, सगा बेटा कमलेश और सौतेला बेटा करुणाकर रंजिश रखते थे.

अवधेश की मौत के बाद दोनों बेटों कमलेश और करुणाकर ने जमीन अपने नाम करने के लिए मां-बेटी पर दबाव डाला. इसके बाद गोदावरी से पुलिस से शिकायत की तो जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ. इसकी सुनवाई चल रही थी. 5 दिसंबर को मुकदमे में मां और बेटी की गवाही होनी थी. 4 दिसंबर को ही मां-बेटी की हत्या कर दी गई.

गोदावरी की बड़ी बेटी सरिता ने बहन सौम्या को फोन किया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. सरिता ने फिर पड़ोस की लड़की को फोन कर कहा कि सौम्या से कहो मुझसे बात करे. पड़ोस की लड़की जब घर गई तो मां-बेटी के शव देखकर हैरान रह गई. उसकी चीख निकल पड़ी. लड़की की चीख सुन गांव के अन्य लोग भी वहां आ गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन के लिए मां-बेटी की हत्या की गई है. हत्या में परिवार के लोग ही शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद से मृतका के जेठ कौशल, दोनों बेटे कमलेश और करुणाकर फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *