“चार दिन काम, बाकी ऐशो आराम” कहने वाले ‘ड्रग किंग’ का घमंड चूर! पुलिस ने ‘वोटर लिस्ट’ काटने की धमकी देकर 4 राज्यों के शातिर तस्कर को दबोचा….

जयपुर (राजस्थान): राजस्थान की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक ऐसे शातिर अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस को चकमा देने की सारी हदें पार कर दी थीं। यह तस्कर खुलेआम कहता था कि वह महीने में सिर्फ “चार दिन काम करता है और बाकी ऐशो आराम करता है।” चार साल से फरार चल रहे इस इनामी अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोई बंदूक नहीं उठाई, बल्कि वोटर लिस्ट का जाल बुना।

गिरफ्तार आरोपी का नाम कैलाशचंद खाती पटेल (52) है, जो मूल रूप से नीमच (मध्य प्रदेश) के अचलपुरा गाँव का रहने वाला है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह पिछले 4 वर्षों से एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के चार बड़े मामलों में वांछित चल रहा था।पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि कैलाश, राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर अफीम उत्पादकों और बड़े तस्करों के बीच मुख्य मध्यस्थ (मिडिलमैन) के रूप में काम करता था। उसका नेटवर्क चार राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब) तक फैला हुआ था।

इस शातिर तस्कर को पकड़ना आसान नहीं था, जो महीनों तक घर नहीं आता था। एएनटीएफ टीम ने ‘ऑपरेशन धरा-तुंडिका’ के तहत एक ख़ास योजना बनाई।पुलिस को पता चला कि कैलाश को राजनीति में बहुत रुचि है और उसने दो अलग-अलग जगहों की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा रखा है। एएनटीएफ के जवानों ने खुद को एसआइआर (SIR) टीम का सदस्य बताया और उसके परिवार से संपर्क किया। पुलिस ने परिवार वालों को झांसा दिया कि चूंकि कैलाश घर पर नहीं मिल रहा है, इसलिए दोनों जगहों की वोटर लिस्ट से उसका नाम काट दिया जाएगा।

वोटर लिस्ट में नाम कटने की खबर सुनकर परिवार घबरा गया। उन्हें लगा कि यह उनके राजनीतिक रसूख पर असर डालेगा। मजबूरन, परिवार ने शाम को गाँव से बाहर एक होटल में कैलाश के आने की सूचना पुलिस को दे दी।जैसे ही कैलाश होटल पहुँचा, एएनटीएफ टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

पूछताछ में कैलाश ने जो बताया, वह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने कबूल किया कि वह महीने में केवल तीन से चार बड़े सौदे करता था और एक-एक डील से 40 से 50 हजार रुपए तक कमा लेता था।

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि शातिर तस्कर ने कोई पछतावा नहीं दिखाया और साफ कहा कि उसने कभी तस्करी को अपराध समझा ही नहीं। फिलहाल, पुलिस ने इस शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पूरे चार-राज्यीय नेटवर्क की कमर तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Comment