“जिस बेटे को मरा समझकर कब्र खुदवाई, वो 1 साल बाद ससुराल में ज़िंदा मिला!” हैरान कर देने वाली पुलिसिया तलाश…

कोरिया (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की पुलिस को हैरान कर देने वाला एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है, जहाँ एक माँ ने अपने बेटे की हत्या के शक में दूसरे राज्य में कब्र तक खुदवा डाली थी। लेकिन करीब एक साल बाद पुलिस ने उसी ‘मृत’ बेटे को ज़िंदा और सही-सलामत ढूंढ निकाला, और वह भी कहीं और नहीं, बल्कि अपने भाई के ससुराल में छिपा हुआ था!

यह मामला एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वाही घुघरीपारा का है। यहाँ की निवासी गुड्डी पनिका ने 12 अगस्त 2025 को पुलिस में अपने बेटे राजकुमार (19) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।गुड्डी पनिका ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा राजकुमार 17 नवंबर 2024 को गाँव के छोटू बैगा नामक एक परिचित के साथ काम करने के लिए मेरठ गया था। छोटू बैगा तो वापस लौट आया, लेकिन राजकुमार का कोई अता-पता नहीं चला। छोटू भी राजकुमार के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे रहा था।

बेटे की लंबे समय तक कोई खबर न मिलने पर माँ गुड्डी पनिका को हत्या का गहरा शक हुआ। उन्हें आशंका थी कि छोटू बैगा ने राजकुमार की हत्या कर दी है और शव को मध्य प्रदेश के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्ली में अपने एक रिश्तेदार के घर के पास दफना दिया है।माँ के शक के आधार पर जनकपुर पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के उस गाँव पहुँची। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उस जगह की खुदाई (कब्र) भी करवाई, लेकिन वहाँ शव नहीं मिला।पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए संदेही छोटू बैगा का ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी तैयारी कर ली थी।

पुलिस की जांच लगातार चल रही थी। इसी बीच मुखबिरों से पुलिस को एक चौंकाने वाली सूचना मिली। उन्हें पता चला कि लापता राजकुमार अपने भाई कमलेश के ससुराल, यानी शहडोल (मध्य प्रदेश) के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरनानिगई में आया हुआ है।पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुँचकर लापता राजकुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया।जिस बेटे की हत्या के शक में माँ ने दूसरे राज्य में कब्र खोदवा दी थी, उसे लगभग एक साल बाद ज़िंदा देखकर परिवार ने राहत की साँस ली। पुलिस ने राजकुमार को उसकी माँ गुड्डी पनिका के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Comment