240 पन्नों की वो अनोखी किताब जिसमें दफ़न है कई अनसुलझे रहस्य

इस दुनिया में कई सारे ऐसे राज दफन है। जो आज तक कोई भी नहीं सुलझा पाया है लेकिन आज भी दुनिया मैं कई सारे ऐसे रहस्य मौजूद हैं जिन्हें सुलझाना लगभग नामुमकिन है। एक ऐसा ही रहस्य है 240 पन्नों की किताब जिसके बारे में कहा जाता है कि कि आज तक कोई भी व्यक्ति नहीं पढ़ पाया है।

240 पन्नों के इस अनोखी किताब में दफ़न है कई सारे अनसुलझे रहस्य

इतिहासकारों के मुताबिक यह यह किताब लगभग 600 साल पुरानी है। कार्बन डेटिंग से पता चला है कि से 15 ईसवी में लिखा गया था इस किताब को हाथ से लिखा गया है लेकिन क्या लिखा हुआ है और कौन सी भाषा में लिखा हुआ है यह आज तक कोई भी नहीं समझ पाया।

यह किताब एक अनसुलझी पहेली की तरह है इस किताब में इंसानों से लेकर पेड़ पौधों तक के चित्र बने हुए हैं। लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि किताब में कुछ ऐसी भी पेड़ पौधों पर मौजूद ही नहीं है।

इस किताब का नाम वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट इटली की एक बुक डीलर के नाम पर रखा गया है माना जाता है कि उन्होंने इस रेस में किताब को 1912 में कहीं से खरीदा था।

कहा तो यह भी जाता है कि इस किताब में कई सारे पन्ने हुआ करते थे। लेकिन समय के साथ के पन्ने खराब हो गए फिलहाल इसमें अभी 240 पन्ने मौजूद है इस किताब के बारे में खास तो नहीं पता। लेकिन इतना जरूर पता चला है कि किताब में लेकर गए कुछ शब्द लैटिन और जर्मन भाषा के हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *