3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वनडे क्रिकेट में नही कर पाए दुनिया के खतरनाक गेंदबाज भी आउट

भारतीय क्रिकेट टीम में से बढ़कर एक बेहतरीन धुरंधर बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने ना जाने कितने रन बनाए और कितने शतक लगाए. लेकिन आज हम आपको भारत के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वनडे क्रिकेट में दुनिया के खतरनाक गेंदबाज भी आउट नहीं कर सके. आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में…..

फैज फजल 

फैज फजल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया. हालांकि उन्हें केवल एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिल पाया था. अपने करियर के इकलौते वनडे मैच में फैज फजल ने जिंबाब्वे के खिलाफ 55 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस मैच के बाद उन्हें कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाया और इस तरह वह वनडे में कभी भी आउट नहीं हुए.

भरत रेड्डी 

भरत रेड्डी के बारे में शायद आप लोग नहीं जानते होंगे जिन्होंने भारत के लिए केवल तीन ही वनडे मैच खेले थे. 1978 से 1981 तक उन्हें तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. लेकिन दो बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला और दोनों बार वह नाबाद पवेलियन लौटे. इसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई और इस तरह उनका करियर खत्म हो गया.

सौरव तिवारी 

सौरव तिवारी को लोग धोनी का डुप्लीकेट कहते थे. उनका आईपीएल में प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तीन वनडे मैचों में वह दो बार बल्लेबाजी करने उतरे और हर बार नाबाद पवेलियन लौटे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *