30 दिन तक आपके पास भी नहीं आएंगे मच्छर, सिर्फ 3 रुपए के खर्चे में घर पर ही बनाएं ये लिक्विड, जानिए तरीका
मच्छरों का आतंक तो पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हम सब जानते हैं कि इसके कारण सबसे ज्यादा खतरा मलेरिया का होता है। ऐसे में अगर इसका सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं किया जाए तो मलेरिया जानलेवा हो सकता है।
ऐसे में मच्च्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी तो अच्छा उपाय है ही लेकिन साथ ही मास्क्यूटो रेपेलेंट भी बहुत काम में आना वाला तरीका है।
रिफिल का लिक्विड बनाए घर में
मच्छरों को भगाने के लिए ज्यादातर लोग रिफिल का यूज करते हैं। रिफिल में लिक्विड भरा रहता है, जिसे एक मशीन में फिट किया जाता है।
मशीन रिफिल के लिक्विड को गर्म करती है और वो हवा में फैलने लगता है, जिससे मच्छर भागने लगते हैं।
आपको बता दें कि रिफिल के अंदर भरे जाने वाले लिक्विड को आप घर पर ही बना सकते हैं। जी हां, और इसका खर्च मात्र 3 रुपए प्रति रिफिल आएगा।
इसको बनाने के लिए इन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत
अगर आपको भी रिफिल का लिक्विड बनाना है तो इसके लिए आपको सिर्फ कपूर और तारपीन तेल की जरूरत होगी।
ये दोनों चीजें ज़्यादा महंगी भी नहीं होती। कपूर किराने और तारपीन तेल को किसी हार्डवेयर शॉप से खरीदा जा सकता है।
बता दें कि आप एक लीटर तारपीन और एक पैकेट कपूर से 2 साल यानी 24 महीने के लिए आप लिक्विड तैयार कर सकते हैं।
IIT रुड़की से पीएचडी कर चुके जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रोफेसर डीडी अग्रवाल बताते हैं कि मच्छरों को भगाने के लिए दो तरह के रिप्लेंट का यूज किया जाता है। एक जिन्हें स्किन पर लगाया जाता है। ये ऑयल सॉल्युशन वाले होते हैं।
वहीं, दूसरे एल्कॉहोल के बने होते हैं। ये आपके आसपास ऐसी स्मेल पैदा कर देते हैं जिससे मच्छर पास नहीं आते।
उनके अनुसार मच्छर को भगाने के लिए कपूर और तारपीन तेल का लिक्वड भी बहुत कारगर होता है और काफी काम आता है।
ऐसे तैयार करें इसका फॉर्मूला
इसका फॉर्मूला तैयार करने के लिए सबसे पहले आप कपूर की एक टिक्की को एकदम बारीक पीस लें और किसी चूर्ण की तरह बना लें। अब पुरानी रिफिल से रॉड निकालकर उसमें पिसे हुए कपूर को डाल लें।
इसके बाद इसमें तारपीन तेल डालकर रॉड को लगा लें। इसके बाद रिफिल को बंद करने के बाद तब तक हिलाएं जब तक तेल में कपूर पूरी तरह घुल नहीं जाता। इन दोनों के मिक्स होते ही आपका लिक्विड तैयार हो जाएगा।
नोट: आपको बता दें कपूर के एक पैकेट में 24 से भी ज्यादा टिक्की होती हैं। वहीं, एक लीटर तारपीन से 24 से भी ज्यादा रिफिल आसानी से भरे जा सकते हैं। यानी 65 रुपए खर्च करके आप 2 साल के लिए मच्छर भगाने वाला रिफिल बना सकते हैं।
ऐसे होगी आपकी बड़ी बचत
बता दें कि कपूर के एक पैकेट की कीमत करीब 20 रुपए
एक लीटर तारपीन तेल की कीमत करीब 45 रुपए
अब इन दोनों का कुल खर्च 20 + 45 = 65 रुपए
यानी करीब 65 रुपए में 2 साल के लिए रिफिल का लिक्विड तैयार हो सकता है