50 साल छोटे शख्स पर आ गया दादी का दिल और रचा ली शादी, लेकिन फिर हो गया उसके साथ खेल
हमारे देश में जिस उम्र में लोग ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाते हैं. तिर्थाटन करने निकल जाते हैं. उस उम्र में क्या कोई प्यार करने के बारे में सोच सकता है? शायद नहीं, लेकिन विदेशों में इस तरह के मामले खूब पढ़ने और देखने को मिलते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने 83 साल की उम्र में अपने से 46 साल छोटे शख्स से प्यार किया. मिलने के लिए विदेश भी चली गई और फटाक से शादी रचा ली. सोशल मीडिया पर इन दोनों की प्रेम कहानी तेजी से वायरल हो गई थी. लेकिन 2 साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला का नाम आइरिस जोन्स (Iris Jones) है, जो अब लोगों को डेटिंग वेबसाइटों पर ‘घोटालों और धोखाधड़ी करने वालों’ से सावधान रहने की चेतावनी दे रही हैं.
आइरिस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पूर्व पति के सारे कर्ज चुका दिए हैं और उसे ढेर सारा पैसा दे दिया, जिसके बाद यह तलाक हुआ. अब, आइरिस उन लोगों की आंखें खोलने के मिशन पर काम कर रही हैं, जो महिलाएं राइट स्वाइप करती हैं और किसी के साथ भी रिश्ते को बिना जाने-समझे आगे बढ़ाने को तैयार रहती हैं. फेसबुक पर आइरिस ने कहा, “ऑनलाइन उन सभी कमजोर महिलाओं के लिए एक चेतावनी, जो स्कैमर्स और ठग लोगों से चैट करती हैं. जो सोचती हैं कि वे वैध डेटिंग साइटों पर वास्तविक पुरुषों को संदेश भेज रही हैं. ध्यान रखें कि ऐसे लोग केवल आपके पैसों के लालची होते हैं. अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए आपसे हफ्तों, यहां तक कि महीनों तक मीठी-मीठी बातें करेंगे.”
आइरिस का दावा है कि हाल के महीनों में 4 स्कैमर्स द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद वह धोखेबाजों को पकड़ने में माहिर हो गई हैं और खुद को “धोखेबाजों को पकड़ने वाली शिकारी” करार देती हैं. बता दें कि आइरिस तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपने से लगभग 50 साल छोटे शख्स से शादी कर ली. जून 2019 में फेसबुक पर मिस्र के मूल निवासी मोहम्मद इब्राहिम से मिलने के बाद आइरिस जोन्स मीडिया सनसनी बन गई थीं. वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए तुरंत काहिरा, मिस्र चली गईं और अगले वर्ष दोनों ने शादी कर ली. आइरिस ने 2021 में पॉडकास्ट शो ‘दिस मॉर्निंग’ में अपने बेडरूम की हरकतों के बारे में भी बताया था. हालांकि, पिछले साल आइरिस ने मोहम्मद को यह कहते हुए बाहर निकाल दिया था कि उन्होंने मोहम्मद को एक बिल्ली से रिप्लेस कर दिया है और उसे “बुरा” और “सीवर में रहने वाले चूहे” जैसा करार दिया था.