51 साल की महिला को आती थीं बहुत ज्यादा झपकियां, जब आंख दिखाने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने कहा, कुछ ऐसा उड़ गए होश

कई बार सेहत के मामले में भी लोगों को अजीब से अनुभव होते हैं. उन्हें सेहत को लेकर बहुत ही सामान्य सी समस्या होती है, लेकिन बाद वो कोई बहुत ही गंभीर किस्म की बीमारी का लक्षण साबित होता है, जो डॉक्टरों तक को हैरान कर देता है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ. वह केवल ज्यादा झपकियां लेने लगी थी और उसने चार साल से आंखों की जांच नहीं कराई थी.  इसलिए वह आई टेस्ट करने पहुंच गई. लेकिन जब उसे असली सच्चाई का पता चला तो वह टूट गई.

51 वर्षीय एलिसन हास्पेल को जब पता चला कि उनकी आखिरी आंख की जांच चार साल पहले हुई थी, तो वह सामान्य ऑप्टिशियन जांच के लिए गईं. ऑप्टिशियन ने उसकी आंख के पीछे सूजन देखने के बाद कुछ और परीक्षण करने के लिए उसे एक आंख के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन सीटी स्कैन में उसके सिर में मेनिंगियोमा नामक 5 सेमी के सौम्य मस्तिष्क ट्यूमर का पता चला.

यह मामला इतना गंभीर था कि एलिसन का गैर-कैंसरयुक्त द्रव्यमान हटाने के लिए उसका 14 घंटे का ऑपरेशन हुआ और अब वह ठीक हो रही हैं. नॉर्थविच, चेशायर की एलिसन ग्राहक सेवाओं में काम करती हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कुछ भी गलत हो सकता है.

एलिसन के 54 वर्षीय पति स्कॉट ग्राउंड मेंटेनेंस मैनेजर हैं. उन्होंने भी उनके बर्ताव में डिमेंशिया जैसे लक्षणों के बदलाव देखे और बताया कि वह सामान्य से अधिक शांत थीं. वो भी हर दिन चिंता के हमलों से जूझ रही थीं. उन्होंने कहा कि वे जन्मदिन और इस तरह की चीजें भूल जाया करती थीं और वो चीजों को सिर्फ अपनी उम्र तक सीमित रखने लगी थीं. अब वो मानती हैं कि ये लक्षण ट्यूमर के कारण थे.

अक्टूबर 2023 में ट्यूमर का पता चला, सर्जरी से पहले उसे छोटा करने के लिए उसे स्टेरॉयड दिए गए. ट्यूमर के आकार के बावजूद, एलिसन को सिरदर्द जैसे किसी भी खास लक्षण का अहसास नहीं हुआ. नवंबर 2023 में रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में उनका 14 घंटे तक ऑपरेशन चला. छह सप्ताह तक दोहरी नजर से जूझने के बाद, अब उसका हर छह महीने में नियमित एमआरआई और सीटी स्कैन होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *