मौत का ऐसा भयानक मंजर, शख्स का फिसला पैर और पहुंच गया ऐसी जगह कि पलभर में गल गई सारी हड्डियां

अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क में पोर्कचॉप गीजर है, जिसे बहुत ही खतरनाक माना जाता है. आमतौर पर ऐसी जगहों पर जाने की पाबंदी होती है, लेकिन सेबल और उनका भाई कॉलिन चोरी-छिपे वहां पहुंच गए, लेकिन इसी बीच अचानक कॉलिन का पैर फिसल गया और वो एसिड वाले पानी में गिर गए, जिसके बाद उनकी हड्डियां तक गल गईं.

जब मरने के सबसे बुरे तरीकों की बात आती है, तो आग में जल जाना या पानी में डूब जाना, दोनों ही बहुत क्रूर लगते हैं, पर इससे भी भयानक तरीका ये है कि किसी का जिंदा ही एसिड में घुल जाना. जी हां, अमेरिका में एक शख्स के साथ ऐसी ही एक भयानक घटना घटी है, जो दिल दहला देने वाली है. दरअसल, कॉलिन स्कॉट अपनी बहन सेबल के साथ अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क में पोर्कचॉप गीजर देखने गए थे, उनके साथ ये दुखद दुर्घटना घटी. हैरानी की बात तो ये है कि दोनों ने ही वहां लिखी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया था और पार्क के उस इलाके में चले गए थे, जहां जाना आम लोगों के लिए प्रतिबंधित था

लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबल ने अपने 23 वर्षीय भाई कॉलिन का नॉरिस गीजर बेसिन के बोर्डवॉक से उतरते हुए वीडियो भी बनाया है. हालांकि जब वह पानी में तैरने के लिए सही जगह की तलाश कर रहे थे, इसी बीच कॉलिन का पैर अचानक फिसल गया और वो गर्म पानी में गिर गए. अब चूंकि वो पानी एसिड से भरा हुआ था, ऐसे में वो जिंदा ही उसमें उबल गए और एसिड ने उनकी हड्डियों तक को गला दिया. सिर्फ उनके जूते और पर्स ही बच गए. सेबल के फोन में वो भयानक मंजर रिकॉर्ड हो गया, लेकिन पुलिस ने उस वीडियो फुटेज को जारी नहीं किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कॉलिन एसिड वाले पानी में गिरे तो सेबल मदद के लिए तेजी से भागीं और पार्क रेंजर्स को बुलाया, लेकिन जब तक वो मदद लेकर वापस लौटीं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि पार्क रेंजर्स ने कॉलिन के सिर, धड़ और हाथों के हिस्सों को गर्म पानी के झरने में तैरते हुए जरूर देखा था, लेकिन तूफान की वजह से वो उसका शव पानी से निकाल नहीं पाए थे. फिर अगले दिन जब वो वहां पहुंचे तो उन्हें कॉलिन का शव कहीं भी नहीं दिखा, क्योंकि उनका पूरा शरीर और यहां तक कि हड्डियां भी गल गईं थीं. कहा जाता है कि उस समय पानी का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

साल 1985 से पहले पोर्कचॉप गीजर एक छोटा सा तालाब था, जो लगभग 3 मीटर यानी 10 फीट चौड़ा था और आकार में पोर्कचॉप जैसा था, लेकिन फिर एक दिन इसमें भयानक विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. इसका पानी इतना गर्म रहता है कि कोई भी इसमें गिरने के बाद जिंदा नहीं बच पाएगा और इसमें भी खतरनाक बात ये है कि इसके पानी में एसिड मिला हुआ है, जो किसी भी चीज को पलभर में गला देता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *