2 साल से पुलिस को चकमा दिए जा रहा था शातिर अपराधी, लेकिन उसकी पत्नी की एक बेवकूफी ने कर दिया उसके साथ खेल

900 मिलियन डॉलर की हेराफेरी करके एक शातिर अपराधी ऐश की जिंदगी जी रहा था. वह पिछले 2 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन बीवी की बेवकूफी के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस ब्राजीलियाई ड्रग माफिया की खबर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

यह कहानी रोनाल्ड रोलैंड नामक एक ब्राजीलियाई ड्रग माफिया की है, जिसे दो साल तक फरार रहने के बाद आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. रोनाल्ड का मेक्सिको में ड्रग कार्टेल के साथ संबंध था और उसने पिछले पांच सालों में 900 मिलियन डॉलर (यानि 7,514 करोड़ रुपये से अधिक) की हेराफेरी की थी. हालांकि, अपनी बीवी की एक गलती की वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील पुलिस को इस शातिर ड्रग माफिया की गिरफ्तारी में सफलता उसकी पत्नी आंद्रेजा डी लीमा की एक बेवकूफी के कारण मिली. आंद्रेजा के पास एक बिकिनी की दुकान थी, जिसका इस्तेमाल रोनाल्ड मनी लॉन्ड्रिंग के लिए करता था. लेकिन शोबाजी के चक्कर में आंद्रेजा यह भूल गई कि उसका पति दो साल से पुलिस को बेवकूफ बना रहा है.

दरअसल, आंद्रेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में रोनाल्ड को लंच लोकेशन पर टैग कर दिया. इसमें ड्रग माफिया अपनी प्रॉपर्टी को दिखाते हुए फैमिली के साथ वैकेशन एन्जॉय करते नजर आया. फिर क्या था. पुलिस ने लोकेशन को ट्रैक कर लिया और रोनाल्ड को गिरफ्तार कर लिया.

वैसे, यह पहली बार नहीं जब सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ड्रग माफिया रोनाल्ड मुश्किल में पड़ा है. इससे पहले उसकी पहली पत्नी द्वारा शेयर की गई एक इंस्टा पोस्ट ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया था. सोशल मीडिया पर यह खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

https://twitter.com/Crazynews4real/status/1810454081456280055?t=jRvPWdbTL8RnPyvZEz8MUA&s=19

एक यूजर ने कमेंट किया, ऐसी बेवकूफी कौन करता है भाई. वहीं, दूसरे का कहना है, उसकी बीवी की जगह मैं होती तो सोशल मीडिया अकाउंट यूज करने से भी कतराती. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, सारे अपराधियों की बीवी ऐसी ही होनी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *