रील के चक्कर में यूट्यूबर ने जोखिम में डाल दी लोगों की जान, बीच सड़क पर उड़ने लगा नोटों की गड्डी, लोग बोले- इसे अभी गिरफ्तार करो

ये वीडियो हैदराबाद का है, जहां Power Harsha नाम के यूट्यूबर को भरी ट्रैफिक में नोटों की गड्डी उड़ाते हुए देखा जा सकता है. हर्ष सोशल मीडिया पर ‘its_me_power’ नाम से मशहूर हैं. लेकिन हालिया स्टंट की वजह से उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए हैदराबाद के एक यूट्यूबर ने ऐसा स्टंट किया, जो उसके लिए ही मुसीबत बन गया. लोग पुलिस से अब् यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल, यूट्यूबर ने शहर के एक व्यस्त सड़क पर चलती बाइक से नोटों की गड्डी हवा में उड़ा दी, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर नोट लूटने लगे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई

ये वीडियो हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके का है, जहां पावर हर्ष उर्फ महादेव नाम के यूट्यूबर को भरी ट्रैफिक में नोटों की गड्डी उड़ाते हुए देखा जा सकता है. हर्ष सोशल मीडिया पर ‘its_me_power’ नाम से मशहूर हैं. लेकिन हालिया स्टंट की वजह से अब उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने उनकी हरकत को खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है

वायरल हो रहे एक वीडियो में यूट्यूबर हर्ष को एक शख्स की बाइक के पीछे बैठा हुआ देखा जा सकता है. इसके बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में यूट्यूबर चलती बाइक से नोटों की गड्डी को हवा में उछाल देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूट्यूबर के स्टंट से ट्रैफिक में अफरा-तफरी मच जाती है. नोट लूटने के चक्कर में लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं. यूट्यूबर की इस हरकत से लोग हादसे का शिकार भी हो सकते थे

यूट्यूबर हर्ष ने इस स्टंट के माध्यम से फैंस को अपने टेलीग्राम चैनल से जुड़ने की अपील की. साथ ही वादा किया कि जो भी उनके द्वारा उड़ाए गए नोटों की सही संख्या का अनुमान लगाएगा, उसे इनाम मिलेगा. हालांकि, हर्ष की ऊटपटांग हरकत ने उनके खिलाफ नाराजगी ही बढ़ाई.

फिलहाल, इस घटना के खिलाफ हैदराबाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह से लोग लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, उससे यह संभव है कि आगे कुछ कदम उठाए जाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *