कनाडा में नजर आया रहस्यमयी UFO, एक कपल का नदी के ऊपर पीली रोशनी देखने का दावा

अक्सर दावा किया जाता रहा है कि ब्रह्मांड में एलियंस मौजूद हैं और वे अक्सर धरती पर आते रहते हैं. इसी कड़ी में एक कपल ने चौंकाने वाला दावा किया है. जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. इसके अलावा उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

इंसानों ने आज विज्ञान की मदद से भले ही कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ली हो लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जो सालों से दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य बनी हुई हैं, जैसे कि एलियंस और यूएफओ आदि. हालांकि दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ये दावा करते हैं कि उन्होंने एलियंस या यूएफओ देखा है. अब ये बातें कितनी सच्ची हैं ये तो वैज्ञानिक बेहतर बता सकते हैं मगर कई लोग समय-समय पर दावा सोशल मीडिया पर कई लोग खुलासा करते रहते हैं कि उन्होंने स्पेसशिप या एलियंस को देख लिया है. हाल के दिनों में ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. जहां एक कपल ने दावा किया है कि उसने ऐसा ही कुछ देखा है.

हैरान कर देने वाला ये मामला कनाडा का है, यहां विन्निपेग नदी के ऊपर दो यूएफओ को चमकते हुए देखने का दावा एक कपल ने किया है. जस्टिन स्टीवनसन और उसकी पत्नी डेनियल डेनियल्स-स्टीवनसन ने वीडियो शेयर कर फेसबुक पर लिखा कि 14 मई को एलेक्जेंडर फोर्ट की तरफ ड्राइव कर जब वो लोग वापस आ रहे थे तो उन्हें रहस्यमयी पीली रोशनी देखने को मिली. कपल ने इसका वीडियो बना कर फेसबुक पर शेयर भी किया है. जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.facebook.com/danielle.juliette.564/videos/349490918146426/?mibextid=rpYtZJ0wVrwH2Glu

अपने इस अनुभव को काफी ज्यादा अलौकिक बताया और कहा कि ये किसी साइंस-फिक्शन मूवी की तरह दिख रहा था. इतना सबकुछ देखने के बाद मुझए भरोसा हो गया है कि धरती से दूर किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन है. हम इंसानों के अलावा कुछ और का भी अस्तित्व है. अपनी बात को रखते हुए न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए जस्टिन ने कहा, “इस रोशनी को देखने से पहले मुझे सिर्फ शंका होती थी लेकिन इसके बाद अब मुझे पक्का भरोसा हो देखने से पहले मुझे संदेह था, लेकिन अब इसने मुझे वह सबूत दे दिया है जिससे मुझे यह विश्वास हो गया है कि इंसानों के अलावा भी कुछ है.”

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 6 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. हालांकि आपको बताते कि कनाडा ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के कई केस इससे पहले भी सामने आ चुके हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *