20 साल तक हथौड़े की तरह इस्तमाल कर रही थी हैंड ग्रेनेड, हकीकत पता चलने पर उड़ गए होश..

चीन की एक बुजुर्ग महिला आजकल काफी चर्चा में है, जो अनजाने में अपनी जान हथेली पर रखकर 20 साल तक घर में रहती रही, लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला तो उसके भी होश उड़ गए. दरअसल, महिला पिछले दो दशक से एक हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल हथौड़े की तरह कर रही थी, जिसके बारे में जानकर पुलिस भी दंग रह गई.

ऐसा कहा जाता है कि कोई भी काम सोच-समझ कर करना चाहिए, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग अनजाने में ही कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में जब उन्हें बाद में पता चलता है तो उनके भी होश उड़ जाते हैं. चीन में एक 90 साल की महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, महिला पिछले 20 साल से हथौड़े की तरह हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रही थी, जिसके बारे में उसे भी नहीं पता था कि वो असल में एक हैंड ग्रेनेड है. वह दो दशकों तक अनजाने में उसका इस्तेमाल नट तोड़ने और कीलें ठोकने के लिए करती रही.

किन नाम की इस महिला ने चीनी पत्रकारों को बताया कि वह हुबेई प्रांत के जियांगयांग में अपने खेत पर काम कर रही थी, जब उसे लकड़ी के हैंडल वाला यह अजीब सा ‘धातु का टुकड़ा’ मिला था. उसे लगा कि यह एक हथौड़ा है, इसलिए वह उसे अपने घर ले गई और उसका इस्तेमाल नट्स से लेकर धातु की कीलें ठोकने तक, सभी तरह की कठोर वस्तुओं को तोड़ने में करती रही, पर पिछले हफ्ते ही जब उसके पुराने घर को गिराने वाले लोगों की एक टीम आई तो वो घर के अंदर हैंड ग्रेनेड देखकर डर गई. तब पता चला कि महिला हर बार इसका इस्तेमाल करके अपनी जान से खिलवाड़ कर रही थी

ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के घर को ध्वस्त करने आए लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस वहां पहुंची तो घर के अंदर सालों पुराना हैंड ग्रेनेड देखकर वो भी चौंक गई और उनके लिए इससे भी चौंकाने वाली बात ये थी कि महिला बिना जाने उसका इस्तेमाल सालों से हथौड़े की तरह कर रही थी. पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड का लकड़ी का हैंडल सालों तक किए गए इस्तेमाल की वजह से चिकना और चमकदार हो गया था, जबकि उसका सिर डेंट से भरा हुआ था.

अब वो हैंड ग्रेनेड फटा क्यों नहीं, इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वह एक ट्रेनिंग ग्रेनेड रहा होगा, जो असली ग्रेनेड के जैसा ही था, लेकिन विस्फोटकों से भरा नहीं था. हालांकि इस बारे में पुलिस का कहना है कि उस ग्रेनेड को पहले ही नष्ट कर दिया गया था, ताकि उससे किसी को चोट न पहुंचे, पर चीनी समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि वो पुराना हैंड ग्रेनेड इतना क्षतिग्रस्त हो गया था कि उसका फ्यूज बाहर आ गया था. अगर महिला जिज्ञासावश उसे बाहर खींच लेती तो परिणाम घातक हो सकते थे.

जब चीनी सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हुआ तो वहां भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘हैंड ग्रेनेड के भी अपने सिद्धांत होते हैं, वो दयालु बुजुर्गों पर नहीं फटेंगे’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गनीमत रही कि दादी ने 20 साल से अधिक समय तक हथौड़े के रूप में हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, लेकिन कभी भी जिज्ञासावश उसका फ्यूज नहीं निकाला’.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *