मैच देखने की ऐसी दीवानगी कि घरवालों ने रोक दिया अंतिम संस्कार, वीडियो हुआ वायरल

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में मैच देखने के लिए एक परिवार ने अपने प्रियजन का अंतिम संस्कार रोक दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. 18 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में हाल ही में एक अनोखी घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यहां एक परिवार ने अपने प्रियजन का अंतिम संस्कार रोक कर फुटबॉल मैच देखने का फैसला किया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार ने चिली और पेरू के बीच हो रहे फुटबॉल मैच को देखने के लिए अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार को रोक दिया. वायरल हो रहे वीडियो में परिवार को प्रेयर रूम में एक बड़ी स्क्रीन पर फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, बीच में ताबूत है, जिसे फूलों और फुटबॉल खिलाड़ियों की जर्सियों से सजाया गया है. इसके अलावा एक पोस्टर है जिस पर लिखा है, ‘अंकल फेना…आपने जो खुशी के पल दिए, उसके लिए धन्यवाद. हम आपको हमेशा याद रखेंगे.’

सोशल साइट एक्स पर इस वीडियो को टॉम वैलेंटिनो नामक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में हैरान होकर लिखा है, एक फैमिली ने चिली और पेरू के बीच फुटबॉल मैच देखने के लिए अंतिम संस्कार रोक दिया. अब 18 सेकंड की इस क्लिप को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

https://twitter.com/TomValentinoo/status/1804854550186139952?t=6GLsjZyjH7m1xkyGK2nBxQ&s=19

एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘अगर मैच देखने का इतना ही चस्का था, तो दूसरे दिन फ्यूनरल रखना चाहिए था.’ वहीं, दूसरे का कहना है, ‘हो सकता है कि मरने वाले की यही आखिरी इच्छा हो.’ एक अन्य यूजर ने भी इसे सही ठहराते हुए लिखा है, ‘घरवाले आखिरी मैच साथ में देखकर मृतक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.’चिली में हुई इस अनोखी घटना ने लोगों को हंसाया भी है और कुछ को भावुक भी किया है. वीडियो यह भी दिखाता है कि परिवार ने अपने प्रियजन को उनके पसंदीदा खेल के साथ विदाई देने का अनोखा तरीका अपनाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *