इस जगह मात्र 105 रुपए में मिल रहा है चार बैडरूम का घर, साथ ही घर खरीदने पर मिलेगा 7 लाख का बोनस
इंग्लैंड के न्यूकैसल में चार बेडरूम का एक घर बिक रहा है, जिसमें बाथरूम से लेकर लाउंज, किचन, बच्चों के खेलने के लिए यार्ड और गाड़ी रखने के लिए एक गैराज भी मौजूद है और इसकी कीमत मात्र 105 रुपये रखी गई है. खास बात ये है कि अगर कोई ये घर खरीदता है तो उसे बोनस के रूप में करीब 7 लाख रुपये भी मिलेंगे.
घर खरीदना आज के समय में कितना मुश्किल है, ये तो आप भी जानते ही होंगे. चाहे गांव हो या शहर, प्रॉपर्टी के रेट्स इतनी तेजी से भाग रहे हैं कि एक आम आदमी के लिए सिर्फ दो कमरों का फ्लैट खरीदना भी दूभर हो गया है और ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है. दुनिया में ऐसे कई इलाके हैं, जहां प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर आपको रद्दी के भाव बना-बनाया घर मिल जाए तो क्या होगा. जी हां, इंग्लैंड के न्यूकैसल में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. यहां चार बेडरूम वाला एक घर सिर्फ 1 पाउंड यानी 105 रुपये में बिक रहा है.
दावा किया जा रहा है कि इस घर में चार कमरे, दो बाथरूम, एक लाउंज और एक किचन मौजूद हैं. इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए एक यार्ड भी है. साथ ही गाड़ी रखने के लिए एक गैराज भी बनाया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि ये घर काफी हवादार है, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में खिड़कियां और दरवाजे बनाए गए हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर के पास ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा है. इतनी सब सुविधाएं होने के बावजूद इस घर को मात्र 105 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. इसे पैटिनसन एस्टेट एजेंसी ने बिक्री के लिए लिस्ट किया है.
दिलचस्प बात ये है कि इस घर को जो भी खरीदेगा, उसे 7 हजार पाउंड यानी करीब 7 लाख 40 हजार रुपये का बोनस भी मिलेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सस्ता घर और उसके ऊपर से लाखों का बोनस मिलने के बावजूद कोई इस घर को क्यों नहीं खरीद रहा, तो इसकी वजह ये है कि यह घर बहुत ही ज्यादा गंदा है. घर के पूरे फर्श तो उखड़े हुए हैं ही, साथ ही घर में मौजूद सारे वॉलपेपर्स भी निकले हुए हैं और बेडरूम से लेकर बाथरूम तक हर जगह गंदगी ही फैली हुई है. यही वजह है कि इस घर की कीमत इतनी कम रखी गई है.
पैटिंसन एस्टेट एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस घर में मौजूद ग्रैंड पियानो की कीमत 7 हजार पाउंड तक हो सकती है, जबकि संपत्ति की कीमत सिर्फ एक पाउंड रखी गई है. यह संपत्ति न्यूकैसल सेंट्रल स्टेशन से सिर्फ 1.4 मील की दूरी पर है. एजेंट ने कहा कि चूंकि संपत्ति खंडहर में तब्दील हो चुकी है, इसलिए इसका उचित मूल्यांकन करना असंभव है. इसीलिए इसे बेचने के लिए नीलामी को सबसे उचित तरीका चुना गया है.