घने जंगलों में बंधी और कांपती हुई मिली गर्भवती पत्नी, फिर सामने आई हैरान कर देने वाली पूरी कहानी

थाईलैंड में एक गर्भवती महिला घर से यह कहकर निकली थी कि वह फोटोकॉपी कराने जा रही है. लेकिन अगले ही पल पति के फोन पर एक मैसेज और वीडियो भेजा जाता है, जिसे देखकर घरवालों के होश उड़ जाते हैं. यह मैसेज किडनैपर्स का था. हालांकि, इस कहानी में एक ट्विस्ट है.

थाईलैंड में एक गर्भवती महिला ने कर्जदारों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रची, ताकि वह पति की सेविंग्स से अपना कर्ज चुका सके. महिला अपने प्लान में काफी हद तक कामयाब भी रही, लेकिन कहते हैं न कि सच के सामने झूठ का कद हमेशा छोटा ही रहता है. महिला के मंसूबों का भंडाफोड़ भी हो गया. चौंकाने वाली यह घटना सामुत प्राकन प्रांत में हुई.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह विचित्र घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब महिला ने 30 मई को फिरौती की मांग की आड़ में पति के खाते से 80,000 थाई भाट (यानि भारतीय मुद्रा में 1.81 लाख रुपये) निकाल लिए. महिला पति से फोटोकॉपी कराने की बात कहकर घर से निकली थी. इसके कुछ देर बाद ही पति को एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें लिखा था ‘अगर वह अपनी पत्नी और बच्चों को जिंदा देखना चाहता है, तो पुलिस को फोन न करे.’ फिर वीडियो मैसेज आया, जिसमें प्रेग्नेंट पत्नी बंधी हुई दिखी और उसके सिर पर एक काला बैग लटका हुआ था.

वीडियो देखकर महिला के पति और घरवालों के हाथ-पांव फूल गए. इसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर उसे ढूंढना शुरू किया. लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली, तो घरवालों ने पुलिस को किडनैपर्स का मैसेज और वीडियो दिखाया. 31 मई की सुबह पुलिस ने महिला को एक जर्जर बिल्डिंग के पीछे जंगल में बारिश में भीगते और ठंड से कांपते हुए पाया. आसपास कुछ डॉक्युमेंट्स बिखरे पड़े थे, जिसे वह फोटोकॉपी कराने का कहकर निकली थी.

महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने पूरी कहानी सुनाई. महिला ने दावा किया कि फोटोकॉपी कराने के बाद दो नकाबपोशों ने उसे चाकू की नोक पर एक पिकअप ट्रैक में उसका अपहरण कर लिया. फिर काले कपड़े से सिर को ढंक दिया. इसके बाद कथित तौर पर पति के खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसे मजबूर किया. यही नहीं, एटीएम कार्ड भी छीन लिए.

हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि महिला के बयान में काफी विरोधाभास था. क्योंकि, उन्हें महिला के फोन से कर्ज से संबंधित कई रसीदें मिलीं. जिसके बाद महिला ने जुए की लत की बात स्वीकर की, लेकिन जोर देकर कहा कि इसका अपरहण से कोई लेना-देना नहीं है.

लेकिन तीन घंटे की पूछताछ में महिला ने कबूल लिया कि उसने ही साहूकारों की मदद से अपने किडनैपिंग की साजिश रची थी. महिला ने बताया कि उसने लगभग 70 हजार थाई बाट उधार लिए थे, और पति को बताए बिना उनके सेविंग्स से कर्ज चुकाना चाहती थी. हालांकि, पति ने अजन्मे बच्चे को ध्यान में रखते हुए पुलिस से कोई कार्रवाई न करने को कहा. वहीं, पुलिस ने महिला को जुआ खेलने से दूर रहने की चेतावनी दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *