चली गई थी नौकरी तो शुरू कर दिया कैब चलाना, अब महीने की कमाई सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर अपनी कमाई को लेकर इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल एक सवारी ने उससे मजे-मजे में उसकी डेली इनकम पूछ ली. जिसके बाद उसने अपनी कमाई बताई तो शख्स बुरी तरीके से हैरान हो गया. अपनी इस बातचीत को उसने रेडिट पर शेयर किया जो फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है.
कहते हैं कभी किसी या किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हम जिन्हें छोटा समझते हैं वो अक्सर हमारी सोच से ज्यादा बड़े होते हैं. ऐसा ही किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे जानने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान हो जाएंगे और कभी किसी काम को छोटा समझने की भूल नहीं करेंगे. वायरल हो रहा ये मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है. दरअसल इन दिनों एक कैब ड्राइवर लोगों के बीच चर्चा में है.
वायरल हो रहा ये पोस्ट एक शख्स ने अपने रेडिट अकाउंट पर पोस्ट किया और उसमे बताया एक कैब ड्राइवर की महीने की इनकम को बताया. ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गई. जिसके बाद इस पोस्ट ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा. शख्स ने लिखा कि एक समारोह से लौट रहा था और घर जाने के लिए उसने कैब बुक की और मजे-मजे ड्राइवर से उसकी डेली इनकम पूछने लगा. जहां ड्राइवर ने उसे बताया कि वो रोजाना 3000 रुपये से 4000 रुपये के बीच आराम से कमा लेता है.
अपनी पोस्ट में शख्स ने आगे लिखा कि अगर वो रोजाना 3000 रुपये भी कमाता है और महीने में 25 दिन काम करता है, तो यह कुल 75000 प्रति माह होता है. ‘ अपनी बातचीत के दौरान शख्स ने ये भी कहा कि उसने बताया कि वो पहले कॉरपोरेट में नौकरी करता था लेकिन अब उसे छोड़ टैक्सी चलाना शुरू किया है.शख्स का ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया. जिस पर लोग अपने हिसाब से कमेंट कर इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर आप मेहनती और भरोसेमंद हैं, तो आप इस काम में बहुत पैसा कमा सकते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आमतौर पर सिर्फ एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन की सवारी लेता होगा.’ एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘ भाईसाहब! इस बंदे की कमाई भी सही है और ये अपना मालिक खुद है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिकिया दी है.