कैमरे पर स्ट्रीट फूड की खूब तारीफ कर रहा था शख्स, लेकिन पीछे रिकॉर्ड हो गया अलग सीन, वीडियो हुई वायरल
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर @ozgeppn हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जहां भारत का स्ट्रीट फूड चखने वाला शख्स बता रहा है कि खाना कितना स्वादिष्ट है, वहीं इसके पीछे का ‘राज’ भी खुल गया है.
जो लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं, वे अक्सर नई रेसिपी ट्राई करते रहते हैं. वहीं, फूड ब्लॉगिंग के दौर में ऐसे फूडी लोगों के लिए यह राह भी आसान हो गई है, क्योंकि बहुत से लोग अब फूड ब्लॉगर के रिव्यूज देखकर उन दुकानों तक पहुंचते हैं जहां उन्हें लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिल सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स कैमरे के सामने स्ट्रीट फूड की जमकर तारीफ करता हुआ नजर आता है. लेकिन इस वीडियो में नेटिजन्स को कुछ ऐसा दिख गया, जिसके बाद लोग अब इस बंदे की खूब मौज ले रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में शख्स को ठेले के पीछे बैठकर कैमरे के सामने स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है. क्लिप के बैकग्राउंड में ओरिजनल वॉयस की जगह म्यूजिक बज रहा है, लेकिन शख्स के हाव-भाव को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसने ऐसी डिश पहले कभी नहीं खाई हो. लेकिन जिस वक्त शख्स स्ट्रीट फूड की भूरी-भूरी तारीफ कर रहा होता है, उसी समय पीछे दुकानदार अपना कूल्हा खुजलाता हुआ नजर आता है. यह देखकर इंटरनेट यूजर्स अब मौज लेते हुए कह रहे हैं…तो ये है जायके के पीछे का सीक्रेट. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत के किसी शहर का है. हालांकि, टीवी9 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ozgeppn हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जहां भारत का स्ट्रीट फूड चखने वाला शख्स बता रहा है कि खाना कितना स्वादिष्ट है, वहीं इसके पीछे का ‘राज’ भी खुल गया है. 6 अगस्त को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भरा हुआ है.
एक यूजर ने कमेंट किया, मैं इस बंदे के बारे में सोचकर लोटपोट हो रहा हूं, उसे मालूम भी नहीं की पीठ पीछे खेल हो गया है. वहीं, दूसरे ने लिखा है, अरे भाई पीछे तो देख लो जरा. एक अन्य यूजर ने कोलकाता घूमने आए मेक्सिको के एक फूड ब्लॉगर का वीडियो शेयर कर यह बताने की कोशिश की कि कैसे स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने के बाद उसकी हालत खराब हो गई थी.