77 साल के बुजुर्ग के प्यार में पागल हुई 34 साल की महिला, बोली- वही है अब मेरा सच्चा प्यार, लेकिन……

अमेरिका के मैरीलैंड के रहने वाले लैरी स्कॉट और इमानी कप का 43 साल का उम्र का फासला भी उनके प्यार को नहीं रोक पाया. सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और लोगों की टिप्पणियों के बावजूद, 9 साल से उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है. दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.

कहते हैं कि ‘प्यार अंधा होता है.’ लेकिन इतना भी क्या अंधा कि कोई लड़की खुद से 43 साल बड़े बुजुर्ग से इश्क कर बैठे, वो भी बेपनाह. अमेरिका के लैरी स्कॉट और इमानी कप के बीच 43 साल का फासला होने के बावजूद उनका रिश्ता 9 साल से मजबूत बना हुआ है. इन्हें देखकर लोग अक्सर बाप-बेटी कहकर ताने मारते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और लोगों की टिप्पणियों के बावजूद उनका प्यार एक गहरे बंधन में बंधा है, जो उन्हें किसी भी नकारात्मकता से ऊपर उठने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि ये लव बर्ड आखिर मिले कैसे थे?

मैरीलैंड के 77 वर्षीय लैरी और 34 साल की इमानी एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. इमानी का कहना है कि 2023 में लैरी ने उन्हें प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली. बहुत जल्द दोनों शादी भी करने वाले हैं. लेकिन इस अनोखे कपल की यह राह इतनी आसान नहीं है. क्योंकि, दोनों के बीच लंबा एजगैप होने की वजह से लोग अक्सर उन्हें बाप-बेटी की जोड़ी कहकर ताना मारते हैं.

महिला ने बताया कि लैरी से उसकी मुलाकात एक डेटिंग साइट पर हुई थी. इमानी को अनुभवी और उम्रदराज लोग बेहद पसंद हैं. इसलिए, लैरी से पहली नजर में ही उन्हें प्यार हो गया. हाल ही में इस कपल ने लव डोन्ट जज नाम के एक शो में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी अनोखी प्रेम कहानी सुनाकर सबको चौंका दिया. इमानी ने बताया कि लैरी से मिलने के बाद वे कब उनसे आकर्षित हो गईं, पता ही नहीं चला. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

https://www.instagram.com/reel/C-YMSBYyaLc/?igsh=bWJwMDFhMGxobHZp

हालांकि, लोग इमानी को ‘गोल्ड डिगर’ समझ लेते हैं. यानि वो महिला, जो केवल पैसों के लिए किसी पुरुष से प्यार का दिखावा करती हैं. हालांकि, लैरी का कहना है कि इमानी के बिना वे अधूरे हैं. उन्होंने कहा, लोग क्या सोचते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है, क्योंकि हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *