घर में खड़ी हुई थी कार लेकिन फिर भी कट गया चालान, ट्रैफिक पुलिस के इस एक्शन को जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। लेकिन नोएडा ट्रैफिक पुलिस का एक एक्शन इन दिनों चर्चा का विषय है। दरअसल, यहां पुलिस ने एक ऐसी कार का चालान काट दिया जो घर पर खड़ी थी।
यह अजीबोगरीब घटना यूपी की है। नोएडा निवासी तुषार सक्सेना की कार का हेमलेट ना पहनने के लिए चालान काटा गया। जब उन्हें चालान कटने का मैसेज आया और वजह जानने के लिए चालन डाउलोड किया तो वे चौंक गए। क्योंकि चालन जिस समय काटा गया उस वक्त उनकी कार घर पर ही थी।
हालांकि तुषार ने इसे पहले नजरअंदाज किया। लेकिन जब उन्हें ईमेल आया और रामपुर जिले के निवासी ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें खबर दी गई कि चालान बिना हेलमेट के कार चलाने के लिए काटा गया तो इसे उन्होंने गंभीरता से लिया।
बता दें कि चालान कटने की घटना 9 नवंबर 2023 की है। नोएडा के रहने वाले कार मालिक तुषार सक्सेना की कार का 1000 का चालान काटा गया। मामले में कार मालिक ने कहा है, “जो मेरा चालना कटा है, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने काटा है। कार का अंदर हेलमेट का चालान कटा है। जो ये जांच का विषय है। ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए।”